Volkswagen की नई टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट कार को कंपनी की तरफ से अनवील कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने न्यू वर्टस GT प्लस स्पोर्ट कार कांसेप्ट को भी अनवील किया गया है। टाइगुन की तरह न्यू वर्टस भी रेड हाइलाइट्स और ब्लैक आउट ट्रीटमेंट के साथ आएगी।

ऐसा माना जा रहा है कि इस कार का प्रोडक्शन इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा। चलिए आगे इस लेख में हम आपको इसक कार के बारे में सभी जानकारी विस्तार से देते हैं ताकि खरीदते समय आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल न रहें।
वर्टस GT प्लस स्पोर्ट की खासियत
वर्टस GT को बहुत से नए फीचर्स दिए जाएंगे। मौजूदा जीटी लाइन वेरिएंट पहले से ही रूफ, एलॉय व्हील, विंग मिरर और बम्फर के ब्लैक आउट ट्रीटमेंट के साथ आती है। लेकिन न्यू वर्टस GT में फ्रंट और रियर के बम्फर और ग्रिल पर क्रोम लाइनिंग को भी ब्लैक कर दिया जाएगा।
वर्टस GT के डोर के हैंडल में एक नया डार्क क्रोम फिनिश भी दिया जाएगा। वर्टस GT कार में ग्रिल और फेंडर पर GT बैज अब रेड कलर में हो जाएंगे। इसके साथ ही ब्रेक कैलिपर्स को भी अपडेट किया गया है।
इंजन होगा खास
वर्टस GT स्पोर्ट कार की इंजन क्षमता तगड़ी होने वाली है। इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150 एचपी की पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बात करें ट्रांसमिशन के ऑप्शन की तो इंजन के आधार पर इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6 स्पीड AT के ट्रांसमिशन विकल्प आएंगे।
कितने होंगे वेरिएंट लॉन्च
वर्टस GT स्पोर्ट्स कार की ट्रेन लाइनअप को भी टाइगुन की तरह अपडेट किया जा सकता है। ट्रिम्स को उसके लुक के आधार पर एक अलग वर्जन दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि लाइनअप में स्पोर्ट, क्रोम और GT एज ट्रिम्स के वेरिएंट आ सकते हैं। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की गई है।