मार्केट में लॉन्च हुई ओला से बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 120Km की रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स

Fujiyama EV Classic e-Scooter को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें ग्राहकों के लिए अच्छी टॉप स्पीड के साथ-साथ एडवांस क्वालिटी के फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही ये एक बजट फ्रेंडली स्कूटर माना जा रहा है। इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे।

Fujiyama EV Classic e-Scooter

यह स्कूटर मॉडर्न राइडर्स की जरूरत के हिसाब से ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। आगे इस लेख में हमने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है, यह उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो इसे खरीदना चाहते हैं।

Fujiyama EV Classic e-Scooter के शानदार फीचर्स

Fujiyama EV Classic के इस e-Scooter में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए गए हैं। रात के समय बेहतर विजिबिलिटी मिले इसके लिए कंपनी की तरफ से इसमें ट्विन बैरल एलइडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको कांबी ड्रम ब्रेक सिस्टम मिलेगा। राइडर्स को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा भी मिलेगी। इस क्लासिकल इलेक्ट्रिक स्कूटर में लार्ज 12 इंच ट्यूबलेस टायर्स का विकल्प भी दिया गया है। 

कैसा है लुक

लुक और डिजाइन की बात करें तो आपको Fujiyama EV Classic e-Scooter में थोड़ा स्पोर्टी लुक मिलेगा। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है। इस स्कूटर को लाइटवेट स्पोर्ट्स फ्रेम पर बनाया गया है। 

पॉवरफुल मोटर से है लैस

Fujiyama EV Classic e-Scooter में 3000-watt की पीक पॉवर मोटर दी गयी है। बात करें टॉप स्पीड की तो ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 60 किलोमीटर प्रति घंटा।  एक बार चार्ज होने पर इस स्कूटर को 110-120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। अगर आप सिटी के अंदर इस e-Scooter का राइडिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं तो लंबे समय तक आप चार्जिंग की चिंता किए बगैर घूम सकते हैं। इसे फुल चार्ज करने में मात्र 4 घंटे का समय लगता है। 

क्या है भारतीय बाजार में इसकी कीमत

Fujiyama EV Classic e-Scooter की कीमत कंपनी की तरफ से 79,999 रुपये तय की गई है। ये कीमत एक्स शोरूम है। अगर आप इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो आप इसे मात्र 1,999 रुपए देकर बुक कर सकते हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ये स्कूटर ओला S1 X, Vida V1 और एथर 450s जैसे धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकता है।