आज-कल ऐसे कई प्लेटफार्म सोशल मीडिया पर आ चुके हैं जहां पर लोग अपने मन में आ रहे अजीबोगरीब सवालों का जवाब पूछते हैं । ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म बन चुका है Quora, जहां पर लोग अलग-अलग प्रकार के सवाल पूछते हैं। Quora पर लोगों के अजब गजब सवाल के जवाब भी उसी अनुसार मिलते हैं।
लेकिन हम आज आपके लिए ऐसा एक सवाल लेकर आए हैं, जिसके विषय में कम ही लोगों ने सोचा होगा। दरअसल एक यूजर ने Quora पर पूछा कि अगर रेलगाड़ी किसी स्टेशन पर रात 11.50 पर आई और 12.05 पर प्रस्थान करती है, तो उसे कौन से दिन का टिकट लेना चाहिए? इस सवाल के जवाब में ही आज के आलेख का सार मौजूद है।
ज्यादातर लोगों ने इस सवाल का जवाब एक समान ही दिया। अनिमेष कुमार नामक सज्जन जो कि रेलवे में इंजीनियर हैं, उन्होंने बताया कि अगर आप ट्रेन का टिकट खरीदते हैं तो हमेशा उसके प्रस्थान समय के हिसाब से ही खरीदें।
अतः यदि कोई ट्रेन रात को 11:58 पर स्टेशन पर आती है और 12:00 बजे के बाद वह प्रस्थान करेगी तो आपको प्रस्थान समय का ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने यह बताते हुए आगे लिखा कि यदि किसी को आगमन का ही टिकट दिया जाता है तो उन ट्रेनों का टिकट ही नहीं मिलेगा, जो कि दिल्ली स्टेशन से ही खुलती हैं।
क्यों प्रस्थान समय का मिलता है टिकट?
स्वाभाविक रूप से आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि यदि कोई ट्रेन दिल्ली या फिर कोलकाता में रात 12:00 बजे से पहले आगमन करती है और 12:00 बजे के बाद जाती है तो प्रस्थान समय के हिसाब से टिकट लेना जरूरी क्यों है? दरअसल, कई ट्रेनें दिल्ली, कोलकाता, या फिर किसी और अन्य स्टेशन से खुलती हैं।
इसका तात्पर्य यह है कि वह ट्रेन उस स्टेशन पर पहुंची नहीं है वरना वहां से खुलने वाली है। अतः आपको इन ट्रेनों के अराइवल पर नहीं बल्कि डिपार्चर पर टिकट दिया जाता है। इसी वजह से किसी भी स्टेशन से किसी ट्रेन का टिकट उसकी प्रस्थान तारीख के अनुसार ही दिया जाता है।