अपनी EV स्कूटरों की सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनियों की तरफ से काफी डिस्काउंट ऑफर पेश किया जा रहे हैं। अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए ये बहुत ही बेहतरीन मौका हो सकता है। आपको बता दें कि डिस्काउंट ऑफर समय सीमित समय के लिए है।
हाल ही में ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑफर पेश किए थे। बैंगलोर बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर बाउंस इंफिनिटी कंपनी भी अपने इनफिनिटी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर के दामों में कटौती कर रही है। अब आप इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को 24,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
इन्फिनिटी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर के खास फीचर्स
वी स्कूबाउंस इनफिनिटी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत से खास फीचर्स दिए गए हैं जिनकी वजह से ग्राहकों में इस ई-स्कूटर को लेकर काफी उत्सुकता है। वी स्कूबाउंस इनफिनिटी E1+ में आपको 2.2kW क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जिसकी टॉप स्पीड है 65 किमी प्रति घंटा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2kWh की लिथियम-आयन NMC बैटरी पैक मिलेगी। जब आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करोगे तो उसके बाद आप 85 किमी से अधिक की IDC रेंज कवर कर सकोगे।
इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स का फीचर मिल जाएगा, वही पीछे की ओर इस ई-स्कूटर में ट्विन स्प्रिंग शॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक भी दिए हैं।
नई कंपनी लेकिन ग्रोथ अच्छी
बाउंस इन्फिनिटी नई कंपनी है लेकिन इसके बावजूद देशभर में इस कंपनी की 70 से ज्यादा डीलरशिप है। कंपनी की बढ़ती लोकप्रियता इसकी बढ़ती विश्वसनीयता की तरफ इशारा कर रही है। कंपनी का फोकस है कि कीमत में कटौती करके सेल्स में बढ़ोत्तरी की जा सके ताकि कंपनी की देश के औटोमोबाइल सेक्टर पर पकड़ मजबूत हो और ज्यादा से ज्याद लोग कंपनी के E-स्कूटर्स खरीद सके। बाउंस इन्फिनिटी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और को-फाउंडर अनिल का कहना है कि कीमतों में हुई ये महत्वपूर्ण कटौती ये दर्शाती है कि ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के प्रति हम कितने समर्पित हैं।
कीमतों में की गई भारी कटौती
कमनी की तरफ से वी स्कूबाउंस इनफिनिटी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24000 रुपये तक की कटौती की गई है। इस स्कूटर की वास्तविक कीमत है 113,000 रुपए, कटौती के बाद अब इस E-scooter की कियांत 89,999 रुपए हो गई है। आपको बताया दें कि कंपनी की तरफ से ये ऑफर सीमित समय लिए ही लागू किया गया है। इन्फिनिटी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑफर सिर्फ 31 मार्च, 2024 तक ही वैलिड रहेगा, अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से जाने न दें।