हर व्यक्ति के लिप्स अलग-अलग रंग के होते हैं, किसी के गुलाबी तो किसी के हल्के ब्राउन। लेकिन आपने कुछ ऐसे व्यक्तियों को भी देखा होगा जिनके लिप्स बहुत ज्यादा काले होते हैं, दरअसल ये नेचुरली नहीं होता। कुछ लापरवाहियों और मेडिकल कंडीशंस की वजह से होठों का होंठ काले हो जाते हैं।
आज हम इस आर्टिकल में आपको होठो के काले पड़ने के पीछे का कारण बताएंगे और साथ ही उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है, इस संबंध में कुछ टिप्स भी देंगे। इस वजह से यह लेख आप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है :-
आखिर क्यों लिप्स पड़ जाते हैं काले?
लिप्स के काले होने के पीछे बहुत से कारण होते हैं। कभी-कभी हमारी लापरवाही की वजह से और कभी-कभी कुछ बीमारियों के चलते भी होठों का काला होना देखा जा सकता है। चलिए जानते हैं कुछ प्रमुख कारण
पेनकिलर का सेवन
जो लोग एंटीबायोटिक और पेन किलर का सेवन ज्यादा करते हैं, इस वजह से भी उनके होंठ काले होने लगते हैं। दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से ऐसी स्थिति आती है।
डेड स्किन की वजह से
होठो पर अगर डेड स्किन की परत चढ़ जाती है, तो इस वजह से भी होंठ काले होने लगते हैं। इसीलिए होठों को समय-समय पर एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है।
स्मोकिंग की आदत
स्मोकिंग न सिर्फ हमारे हेल्थ के लिए हार्मफुल है, बल्कि हमारे होठों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। ज्यादा स्मोकिंग करने वालों के होंठ हमेशा के लिए काले हो जाते हैं।
शरीर में पानी की कमी होने की वजह से
अगर आपके होंठ का रंग बदल रहा है और वो गहरे रंग के हो रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि आपके शरीर में पानी की कमी है। शरीर में डिहाइड्रेशन होने से होठ काले, रूखे और फटे हुए नजर आते हैं।
हार्मोनल परिवर्तन
गर्भावस्था या मेनोपॉज से होने वाले हार्मोनल परिवर्तन के परिणाम स्वरूप और भी काले हो सकते हैं।
पोषक तत्वों की कमी
हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब शरीर में पोषक तत्वों जैसे कि Vitamin B, आयरन की कमी हो जाती है, तो स्वाभाविक रूप से होंठ काले होने लगते हैं।
काले होठों की समस्या का निदान
अगर आपके होंठ भी काले हैं और आप इस समस्या से छुटकारा चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करना होगा
स्मोकिंग से करें तौबा
अगर आपकी आदत स्मोकिंग की है तो आज से ही उसे कम करने का प्रयास करें और धीरे-धीरे करके इस आदत से छुटकारा पा लें, वरना आप अपने होठों को कभी भी नेचुरली पिंक नहीं कर सकते।
शरीर में पानी की कमी न होने दे
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि होठों के काले होने के पीछे एक प्रमुख कारण है डिहाइड्रेशन। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि आप दिन में कम से कम 10 से 12 ग्लास पानी पिएँ और अपने शरीर में पानी की कमी न होने दे। सेहत का ध्यान रखेंगे तो हमेशा आपकी हॉट गुलाब की तरह खिले रहेंगे।
Moisturizering
अगर आप अपने होठों को सही रखना चाहते हैं तो उसमें नियमित मॉइश्चराइजर जैसे कि पेट्रोलियम जेली या लिप बाम का उपयोग करते रहे, इससे आपके होठ में मॉइश्चर की कमी नहीं होगी और वो बने रहेंगे खूबसूरत।
एक्सफोलिएशन
होठो को नियमित एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है, इससे डेड स्किन हट जाती है और होठो की कंडीशन बेहतर हो जाती है। एक्सफोलिएट करने के लिए आप नरम ब्रसल वाले टूथब्रश या लिप स्क्रब का प्रयोग कर सकते हैं।
इस तरह से आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके होंठ कभी काले नहीं पड़ेंगे और हमेशा खूबसूरत दिखाते रहेंगे। अगर आप सावधानी बरत रहे हैं, उसके बावजूद आपके होठों का रंग काला है तो आप हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर कंसल्ट करें।