दो हजार का नोट जमा कराते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वरना इनकम टैक्स का आ जाएगा नोटिस, फिर जाना पड़ेगा जेल

कुछ दिनों पहले RBI की तरफ से यह घोषणा की गई थी कि 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। इस नोट को आप 30 सिंतबर से पहले बैंक में जाकर बदलवा सकते है। इसलिए लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। 30 सिंतबर तक ये नोट वैध रहेंगे और आपको इन नोटों को बदलवाने के लिए काफी समय मिलेगा।

Income Tax

लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास बड़ी संख्या में 2000 के नोट हैं, तो उन्हें नोट जमा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं। क्योंकि अगर वे ऐसा नही करते हैं तो वे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ सकते हैं। जिन लोगों के पास छोटी रकम हैं, वे तो 2000 के दस नोट तक यानी की 20,000 रुपए तक  एक बार में बदलवा सकते हैं। वे चाहे 2-4 बार भी अलग अलग बैंक में जाकर ऐसा कर सकते है।

जिन लोगों के पास बहुत ज्यादा नोट है 2000 के उन्हें इस इस बात का डर है कि कहीं उनको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कोई नोटिस न आ जाए। क्योंकि ये लोग कितनी बार जाकर नोट बदलवा सकते हैं, तो इनको अपने बैंक अकाउंट में डीपोसिट करने होंगे या तो सेविंग्स अकाउंट में या फिर करंट अकाउंट में।

सेविंग्स अकाउंट में अगर आपने 10 लाख से ज्यादा कैश डिपॉजिट किया या फिर कर्रेंट अकाउंट में 50 लाख से ज्यादा कैश डिपॉजिट किया तो इसकी रिपोर्टिंग एस एफ टी में होती है यानी कि हायर वैल्यू ट्रांसेक्शन में ये फॉल करता है। इस केस में आपको नोटिस आने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

अब इसका मतलब यह नही है कि नोटिस आने से ही आप पर पेनल्टी लगेगी। अगर आपके पास सबूत है कि ये पैसे सही है और आप उसको साबित कर सकते है तो आप पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा। लेकिन अगर आप फंस जाते है क्योंकि अब जब नोटिस आया है तो पूरी जांच पड़ताल की जाएगी।

ऐसे में अगर आप फंस जाते है तो जो अमाउंट पर आप फंसते है उस पर आपका टैक्स लगेगा, इंटरेस्ट लगेगा और पेनल्टी भी लगाई जाएगी। तो जितना आपने बचाया नही होगा उससे कही ज्यादा आपका नुकसान हो जाएगा। क्योंकि ये सारे पैसे फिर आपके सरकार ले जाएगी।

इसलिए पैसे जमा करते समय इन सब बातों का ध्यान रखें और सोच समझ कर पैसे डिपॉजिट करे। वैसे अगर आपका जो अमाउंट है, वो आपने जो ITR फ़ाइल किया है और जो आपकी आमदनी है, उससे मेल खाता है तो आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें