कोई भी व्यक्ति अपने व्यावहारिक जीवन में धन की महत्ता को नकार नहीं सकता। प्रारम्भ और संस्कार से ही हम सभी को अपने जीवन में विविध उपलब्धियां प्राप्त होती हैं। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि तमाम कोशिशों के बाद भी व्यक्ति विभिन्न समस्याओं से जूझता दिखता है।
उन्ही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भारतीय धर्म, ज्योतिष और वास्तु में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं। उन उपायों को करने से जातक की कुंडली में व्याप्त ग्रह दोष दूर होते हैं और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिससे आर्थिक कष्ट दूर होने के साथ धन की प्राप्ति होती है।
धनवान बनने के कुछ कारगर तरीके
यदि आप अपना जीवन संवारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं है वरन् अपने इष्ट देवी देवताओं को सिद्ध मंत्रों से प्रसन्न कर ग्रह बाधाओं के दोष से मुक्ति पाई जा सकती है। नीचे कुछ धर्म और ज्योतिष से संबंधित उपाय बताए जा रहे हैं जिनको श्रद्धा पूर्वक अपने जीवन में प्रयोग कर संतोषप्रद फल प्राप्त किया जा सकता है।
शिव आराधना
भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं। वह अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस प्रकार यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से ग्रस्त हैं तो उसे प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में कच्चे दूध में जल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। उसके बाद वहीं पर अभिमंत्रित रुद्राक्ष की माला से “ॐ सोमेश्वराय नमः” का 108 बार जाप करना चाहिए। इसके साथ ही जातक को हर पूर्णिमा को जल मिश्रित दूध से चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा करने से करियर, रोजगार और आय की उन्नति का रास्ता खुल जाता है।
धन टिकने का अचूक उपाय
कभी-कभी ऐसा होता है कि लाख जतन करने पर भी घर में पैसा टिक नहीं पाता। इस समस्या से निजात पाने के लिए सोमवार या शनिवार के दिन थोड़ी सी मात्रा में गेहूं, 11 पत्ते तुलसी और दो जाने केसर डालकर पिसवा लें। अब इस आटे को रोज इस्तेमाल होने वाले आटे में मिलाकर उसी से बनी रोटियां खाएं। कुछ महीनों तक ये उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है।
त्रिदेव को प्रसन्न रखें
जीवन में आने वाली अनेक बाधाओं और समस्याओं से निजात पाना है तो त्रिदेव अर्थात ब्रह्मा, विष्णु और महेश को प्रसन्न रखें। यदि जातक की कुंडली में कई प्रकार के ग्रह दोष हैं तो पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से ग्रह बाधाएं तो दूर होती ही हैं साथ ही लक्ष्मी समेत त्रिदेव की भी कृपा प्राप्त होती है।
मिट्टी का पात्र: धन प्राप्ति का अचूक उपाय
इस उपाय के लिए एक मिट्टी का घड़ा लें। उसमें सोने या चांदी का सिक्का लाल कपड़े से बांधकर डाल दें। अब उस बर्तन को गेहूं, चावल या धान से ऊपर तक भर दें। इस घड़े को घर के अंदर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर रख दें। इस उपाय को करने से परिवार को आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होगी।
धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी आराधना
प्रत्येक शुक्रवार को कोई भी सोने का आभूषण साफ करके उस पर केसर का तिलक लगाकर कनकधारा स्त्रोत का पाठ करते हुए लक्ष्मी जी की आराधना करें। इसके साथ ही “ऊँ लक्ष्मीपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्त को धन-धान्य से परिपूर्ण करती हैं।