क्या रात में सोते समय आपको भी पसीना आता है? तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है ये गंभीर बीमारी

पसीना निकलना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे शरीर का तापमान नॉर्मल रहता है, लेकिन बहुत ज्यादा पसीना आना भी सेहत के लिए हानिकारक होता है। खासकर तब जब आप शारीरिक मेहनत ना कर रहे हो या फिर सर्दियों के दिन हो। सर्दियों के दिनों में असामान्य रूप से पसीना निकलना सेहत के लिए एक खतरे की घंटी है और ये समय है अलर्ट होने का।

Night Sweats Signs

अगर आपको भी सर्दियों की रातों में सोते समय पसीना आता है तो फिर आपको सावधान होने की जरूरत है, हो सकता है आपके शरीर में कुछ बीमारियां पनप रही हो वक्त रहते करा लें इनका इलाज–

रात को सोते समय पसीने निकलना संकेत है दिल की बीमारियों का

रात में सोते वक्त अगर आपके कपड़े और चादर पसीने से भीग जाते हैं और इस वजह से आपकी नींद खराब हो रही है तो आप इस लक्षण को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। असल में अगर आपकी धड़कने रात में अचानक से बढ़ जाती है और पसीना आने लगता है, तो इसका मतलब है आपके दिल की सेहत खराब हो रही है। तुरंत ही मेडिकल परीक्षण कराएं ताकि आप हार्ट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बच सकें। 

कैंसर की बीमारी का संकेत

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन हमारे शरीर में कुछ संकेत ऐसे दिखते हैं जिससे ये पता चलता है कि कैंसर की शुरुआत शरीर में हो गई है। अगर समय रहते इलाज करा लिया जाए तो बचा भी जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर, कोर्सिनॉइड ट्यूमर और प्रोस्टेट कैंसर होने की स्थिति में अधिकतर शरीर से पसीना निकलता है।  ल्यूकेमिया जैसी ब्लड कैंसर की स्थिति में भी रात में तेजी से पसीना निकलता है। इसलिए इस लक्षण को भूलकर भी हल्के में नहीं लेना चाहिए और समय पर  मेडिकल परीक्षण कराना चाहिए। 

लो ब्लड शुगर लेवल

जब ब्लड में शुगर का लेवल कम होता है तो भी पसीना ज्यादा निकलता है। बिना वजह रात में सोने के दौरान अगर पसीना निकल रहा है तो शुगर लेवल की जरूर जांच कराएं, हाइपोग्लाइसीमिया की वजह से तेजी से पसीना निकलता है और समय पर अगर इसका उपचार न हो तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है या उसे दौरे भी पड़ सकते हैं। 

ये शरीर की कुछ ऐसी कंडीशन है जब पसीना ज्यादा निकलने लगता है।  आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई दें जो नॉर्मल नही हैं तो आपको तुरंत ही हेल्थ विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। हम ये नहीं कह रहे कि पसीना ज्यादा निकलने की स्थिति में आपको बीमारियां ही हो सकती हैं, कभी-कभी शरीर में संक्रमण होने की वजह से भी पसीना निकलता है। लेकिन असामान्य स्थितियों का परीक्षण करने से आप समय रहते अपने आपको गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें