How To Become Rich: आज के समय में पैसा हर किसी की पहली जरूरत है। लोग 8 से 10 घंटे की नौकरी करते हैं लेकिन उनकी इनकम उसी सैलरी तक सीमित रह जाती है। अमीर बनने का सपना रखने वाले बिजनेस करते हैं, लेकिन ये सपना हर किसी का होता है। लेकिन अमीर बनना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि अक्सर लोग बिजनेस के दौरान कुछ ना कुछ गलती कर जाते हैं।
अपनी काबीलियत से करोड़पति बने ब्रायन क्रेन (Millionaire Brian Crane) ने अपने सफर की कहानी किताबों में लिखी। उन्होंने बताया कि जल्दी अमीर बनने की इच्छा रखने वाले कौन-कौन सी गलतियां कर जाते हैं? यदि आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको ब्रायन क्रेन के द्वारा कही गई बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
अमीर बनने के लिए रखें इन बातों का ख्याल (How To Become Rich)
ब्रायन क्रेन स्प्रेड ग्रेट आइडियाज (Spread Great Ideas) के संस्थापक और सीईओ हैं। उन्होंने कहा है, ‘ज्यादातर मिडिल क्लास लोगों के पास जब एक्स्ट्रा पैसे आते हैं तो वो कुछ ना कुछ खरीदने की बात सोचने लगते हैं। जिसमें गाड़ी, घर या घर की कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज होती है. कई बार वो ऐसी जगह भी निवेश करते हैं जहां से उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिलता और यही गलती मुझसे भी हुई थी। जब मैं 20 साल की उम्र में मैंने अपनी पहली कंपनी बेची तो उन पैसों को गलत जगह Invest किया। मेरा दिवालिया होने वाला था लेकिन मैंने समय रहते गलती में सुधार किया और उससे बहुत कुछ सीखा। मेरी सबसे बड़ी सीख ये रही कि बिना सही जानकारी के कुछ भी खर्च करना आपको कंगाल बना सकती है। कारोबार में जो गलती मुझसे हुई उसे मैंने कभी दोहराया नहीं और नतीजा ये रहा कि आज मैं करोड़पति हूं।’
ब्रायन क्रेन ने आगे कहा, ‘किसी भी बिजनेस को शुरू करते समय आपको दो बातों का ध्यान रखना चाहिए। एक गुणवत्ता (Quality) और दूसरा लागत (Cost), इन दोनों का महत्व पहले आपको अच्छे से समझना चाहिए। इसके बाद फिजूलखर्ची से बचें और अपनी एक्स्ट्रा इनकम को सही जगह निवेश करें जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिल सके। क्योंकि जब आपके पास एक्स्ट्रा से ज्यादा पैसा होगा तो जरूरतें भी आप आसानी से पूरी कर सकेंगे। आपका पैसा सही जगह निवेश होगा तो बिजनेस में आप लागत और उसकी गुणवत्ता को भी मेनटेन रख सकते हैं। अगर आप मकान खरीद रहे हैं तो ये सही निवेश है क्योंकि इसका पैसा हर दिन बढ़ता ही है लेकिन मकान को सजाने के लिए जो चीजें कर रहे हैं वो फिजूलखर्ची है। पैसों का सही जगह निवेश ही आपको अमीर बनने के मुकाम तक पहुंचा सकता है वरना आप कितनी भी मेहनत कर लें, अमीर बनना सपना ही रह जाएगा।’
पैसा होने पर भूलकर ना करें ये गलती (Don’t make these Mistakes)
1. जब भी पैसा हो तो उसे फिजूलखर्ची करके बर्बाद ना करें बल्कि सही दिशा में पैसा लगाएं जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिल सके।
2. बाहर डिनर या लंच करना, निजी जेट या महंगी कारों में घूमना इंसान को बर्बाद कर सकता है। आप कितने भी अमीर हो जाओ लेकिन जितनी सादगी से रहोगे आपके हाथों में उतने लंबे समय तक पैसा बना रह सकता है।
3. अगर अमीर बनने के बाद आप अपनी लाइफस्टाइल दिखावे में रखेंगे तो एक दिन आप किसी को कुछ दिखाने लायक भी नहीं होंगे, इसलिए जितना हो सके चीजों का शो ऑफ करना बंद करें।
4. अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल दिखाकर लोगों के सामने साबित करते हैं कि वो कितने अमीर हैं लेकिन जब ये सब शो ऑफ में चला जाता है तो वही लोग आपका मजाक भी बनाते हैं। सोशल मीडिया से अपनी पर्सनल लाइफ को जितना हो सके दूर रखें।
5. पैसा दिखावे के लिए खर्च करना बेवकूफी होती है लेकिन स्मार्ट बनकर आप पैसों का निवेश सही जगह करते हैं तो ये समझदारी होती है। निवेश में बेहतर रिटर्न ही आपको लाइफटाइम के लिए अमीर बनाए रख सकती है।