सस्ते कपड़ों के लिए पॉपुलर है दिल्ली की ये गुमनाम मार्केट, मात्र 250 रुपये में जींस और 150 में मिलती है शर्ट

इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा और मकान आता है। रोटी और मकान की जब पूर्ति कर लेता है, तो वह कपड़ों की तरफ रुख करता है। ऐसे में हर व्यक्ति को अच्छे वस्त्र पहनने-ओढ़ने का शौक होता है। अपने बजट के हिसाब से वह अपने लिए खरीददारी करता है।

cheapest clothes market

आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे मार्केट (Market) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां उम्मीद से कम कीमतों पर आप शॉपिंग कर पाएंगे। ऐसे में वह मार्केट उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो कम पैसों में बढ़िया कपड़े खरीदना चाहते हैं तो चलिए आगे इस लेख में हम आपको दिल्ली की उस बाजार के बारे में बताते हैं।

दिल्ली शहर का सबसे सस्ता Market

दिल्ली शहर हर किसी के लिए उपयुक्त है। इस जगह गरीब से गरीब और अमीर से अमीर का गुजारा हो जाता है। यहां इतने सारे मार्केट (Market) हैं, जहां से हर आर्थिक वर्ग के लोग शॉपिंग करते हैं। सबके लिए कुछ न कुछ मौजूद होता है। कपड़ों के लिए अब तक आप सरोजिनी नगर व पालिका बाजार जैसी जगह पर अवश्य गए होंगे।

आज हम आपको इन सारी जगहों से भी सस्ते मार्केट (Market) के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आप महज 250 रुपये में जींस, तो केवल 150 रुपये में शर्ट खरीदकर अपने घर ला सकते हैं। दरअसल जिस जगह के बारे में हम आपको बता रहे हैं, उसका नाम विजय चौक मार्केट है। यह लक्ष्मीनगर मार्केट के बेहद समीप है।

इन चीजों की कर सकते हैं खरीददारी

विजय चौक मार्केट (Market) में आप सस्ते दाम पर कपड़ों की खरीददारी कर सकते हैं। इनमें आप जींस, शर्ट, सूट, साड़ी, टॉप, लहंगा, शेरवानी व कपड़ों का फैब्रिक भी खरीद सकते हैं। हालांकि भले ही आप सस्ती कीमतों पर कपड़े ले आएंगे, लेकिन कुछ जैसे स्टॉल दुपट्टे आदि पर नो एक्सचेंज पॉलिसी होती है।

यानि एक बार खरीदने के बाद आप दुबारा इसे लौटा नहीं पाएंगे। यह मार्केट (Market) आने के लिए आपको लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। इसके बाद वहां से आपको ई-रिक्शा या रिक्शा मिल जाएंगे। 10 रुपये देकर आप विजय चौक मार्केट उतर सकते हैं। यदि आप पैदल जाना चाहते हैं, तो आपको 15 मिनट की दूरी तय करनी होगी।