DC vs GT: लाइव मैच के दौरान सरफराज ने खोया आपा, राशिद खान को मारी जबरदस्त टक्कर, देखें वीडियो

DC vs GT: फैंस आईपीएल 2023 का इंजॉय अच्छे से कर रहें हैं। इस लीग का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला गया। वह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया है, जिसमे हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम को 6 विकेट से जीत मिली है। 

DC vs GT

यह मुकाबला शुरू होने से पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीतने के बावजूद गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करना शुरू किया, लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज अपना जलवा दिखाने में सफल नहीं हुए। इसी वजह से डीसी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 162 रन ही बना पाई। वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम 18.1 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर 163 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

सरफराज ने राशिद को मारी टक्कर

इस मुकाबले के दौरान सरफराज खान और गुजरात टाइटंस के बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान को आपस में भिड़ते हुए देखा गया है। उस मैच में सरफराज ने राशिद के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद वो धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े। मैच के दौरान मैदान पर होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जाता है।

उस मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जब सरफराज खान और राशिद खान आपस में एक दूसरे से टकरा गए और राशिद खान मैदान के बीचो-बीच गिर पड़े। टक्कर लगने के बाद सरफराज ने राशिद को हाथ देकर उठाया और हालचाल पूछते हुए दोनों आगे निकल गए। 

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1643307288135102464?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1643307288135102464%7Ctwgr%5E1001aaa937eab172e4cdc95181b717f70b0d9268%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fvideo%2Fsarfaraz-crossed-limits-in-live-match-gave-a-tough-fight-to-rashid-khan-in-dc-vs-gt-video-went-viral%2F

सरफराज खान घरेलू क्रिकेट मे अपने बल्ले से हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है, इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स उन्हें मौका दे रही है। लेकिन इस लीग के शुरुआती दो मुकाबलों के दौरान उनका उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास देखने को नहीं मिला है। इसी वजह से डीसी को शुरुआती दोनों मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।

घरेलू क्रिकेट के आंकड़े को देखते हुए सरफराज खान एक बेहतरीन बल्लेबाज है, लेकिन इस साल आईपीएल के पहले मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले थे। वहीं दूसरे मैच में वो मात्र 30 रनों की पारी खेलने में सफल हुए। अगर आगे भी सरफाज इसी तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता देखने पड़ सकता है, क्योंकि डीसी के पास कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है जो बेंच पर बैठे हुए हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें