बदलते ज़माने के साथ सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है। एक तरफ जहां इसके कई फायदे है तो दूसरी ही तरफ इसके कुछ नुकसान भी है। चाहे कोई भी काम हो हम अपने मोबाइल से या फिर लैपटॉप से तुरंत कर देते हैं। फिर चाहे वो बैंक में पैसे जमा करवाने हो, कोई बिल पे करना हो, कुछ मंगवाना हो या फिर मनोरंजन के लिए कुछ देखना।
हम अपने मोबाइल और गैजेट्स पर इतना निर्भर हो गए हैं कि उसके बिना हमारा एक पल भी नहीं गुजरता। हमारी सारी अहम जानकारियां हमारे फोन में सेव होती हैं। यहां तक की हमारी इन्वेस्टमेंट से जुड़े हमारे डॉक्यूमेंट और डिटेल्स भी फोन में रहते हैं।
अब लोंगो के लगातार फोन पर निर्भर रहने की वजह से ही साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक साल में बीस लाख से भी ज्यादा साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहने के जरूरत है। आज हम आपको डिजिटल फ्रॉड के ऐसे कुछ ऑफर्स के बारे में बताते हैं जिसको हा कहने से ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट
अगर आपको किसी अज्ञात नंबर से फोन आता है और आपको क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने की बात करता हैं। ऐसे में आप सावधान हो जाए। पहले वो आपसे कहेगा कि आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स एक्सपायर हो जाएंगे, इसलिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरे। अगर आप ऐसा कर देते हैं तो आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।
बिजली बिल फ्रॉड
साइबर फ्रॉड का एक अनोखा मामला बिजली बिल भरने से हुआ है। एक शख्स के पास मेसेज आता है कि उनका बिजली का बिल भरना नही हुआ है और आज रात उनकी बिजली काट दी जाएगी। सख्स ने उस मेसेज में दिए नंबर पर कॉल किया। ठग ने उनसे पहले एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और फिर उनका फोन हैक कर उनको ठग लिया।
एटीएम ब्लॉक
एटीएम के जरिये कई तरह से ठगी की जा रही है। एक शख्स एटीएम में पैसे निकालने जाता है तो उसका कार्ड मशीन में फंस जाता है। वहा पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर जब कॉल करके पूछता है तो उसे कहा जाता हैं कि अपना कार्ड वही छोड़ दें वे बाद में इंजीनियर से निकलवा लेंगे। दरअसल, ठग लोग एटीएम मशीन पर फेविकॉल की कुछ बूंदे डाल देते हैं और वहा पर अपना नंबर छोड़ देते हैं।
पेटीएम फ्रॉड
अगर आपके पेटीएम में कभी गलती से कोई पैसे आ जाए और फिर उसके लिए कॉल आने लगे तो सतर्क हो जाइए। क्योंकि इसकी वजह से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और ऐसा कई लोगों के साथ हो चुका है।