Chanakya Niti: चाणक्य नीति में लिखी हुई लगभग सभी बातें प्रासिंग है। आप जीवन के चाहे जिस भी पड़ाव से गुज़र रहे हों चाणक्य की नीतियां आपको हर मुश्किल परिस्थिति में काम आएंगी। इसके अलावा उन्होंने शादीशुदा जीवन को सुखमय तरीके से गुज़ारने के कई गुण अपनी नीतियों में बताया है, जिसका प्रयोग कर आप हमेशा के लिए अपने पार्टनर या पत्नी को खुश कर देंगे।
चाणक्य ने बताया है कि आप कुछ 4 बातों का ध्यान रखते हुए अपनी प्रेमिका या अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं। अगर आप इन बातो का ध्यान देते हैं तो आपके जीवन में दुख की घड़ी नहीं आएगी।
1. चाणक्य ने बताया है कि आप अपनी प्रेमिका के सामने या उसके उपर कभी भी क्रोधित न हों, क्योंकि गु्स्से में मनुष्य ऐसी बातें बोल जाता है, जिसका पछतावा उम्र भर होता है. ऐसे में आप क्रोधित होने से बचें।
2. इसके अलावा चाणक्य कहते हैं कि आप अपनी पत्नी को हमेशा सम्मान दें। उससे नरम लहजे में बात करें। ऐसा करने पर उसके दिल में आपके प्रति सम्मान और प्यार की भावना जागती हैं. कभी भी आप अपनी प्रेमिका या पत्नी को उसकी खामियां न बताएं। ऐसा करने पर रिश्ता मधुर बना रहेगा।
3. चाणक्य ने तीसरी बातें बताते हुए कहा है कि आप अपने पार्टनर से कभी भी झूठ न बोलें। इसके अलावा आप उससे कोई भी बातें न छिपाएं। झूठ बोलने से या बातें छीपाने से रिश्ता कमज़ोर हो जाता है। वहीं एक दूसरे के प्रति हमेशा ईमानदार रहें।
4. कोशिश करें की अपनी पत्नी को छोटी-छोटी खुशियां दें। छोटी खुशियों को इ़जॉय करने से ही बड़ी खुशियां दस्तक देती हैं। वहीं पत्नी की छोटी-छोटी इच्छाओं का सम्मान भी करें। ऐसा करने पर आपकी शादीशुदा ज़िंदगी सुखमय गुज़रेगी।