Chanakya Niti: आज के जमाने में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है। हालांकि हर कपल चाहता है कि उसका रिश्ता मिठास भरा रहे और जीवन में शांति रहे, लेकिन ऐसा कर पाना थोड़ा कठिन हो जाता है और छोटी-मोटी बातें को लेकर मतभेद बढ़ जाते हैं। आचार्य चाणक्य ने भी अपनी नीतियों में पति और पत्नी के रिश्ते में मिठास बनाए रखने के लिए कुछ बातों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया है कि एक पति और पत्नी को अपने रिश्ते में मिठास लाने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
अपने श्लोक में चाणक्य ने शांति और खुशहाली भरा जीवन जीने के कई मूल मंत्र बताएं हैं। आज हम उनकी कुछ नीतियों पर चर्चा इस लेख में करने वाले हैं, जिसका पालन कर एक पति और पत्नी अपने जीवन में खुशहाली ला सकता है और शादी के पवित्र बंधन का आनंद उठा सकता है.
हमें अपने बुजुर्गों से ऐसा सुनने को मिलता है की जोड़ियां ऊपर वाला बनाकर भेजता है, जोड़ियां बनाने में मनुष्य का कोई भी हाथ नहीं होता है लेकिन वैवाहिक जीवन को कैसे सुखी बनाएं इसमें पति और पत्नी का अहम योगदान होता है। दोनों के बीच अच्छी समझदारी ही जीवन में खुशियां ला सकती है। शादीशुदा जीवन में पति और पत्नी का एक दूसरे पर बराबर का अधिकार होता है।
गौरतलब है कि शादीशुदा जीवन में सुख लाने का एकमात्र तरीका है कि जब पति किसी समस्या से जूझ रहा हो और वह दुख में हो तो, ऐसी घड़ी में पत्नियों को प्रेम के सहारे अपने पति को खुशियां देने का कार्य करना चाहिए। ऐसे समय पर अपने पति पर खूब प्यार लुटाएं। इन बातों का ध्यान अगर महिलाएं अपने रिश्तों में रखेंगी तो जीवन से खटास नाम का शब्द दूर हो सकता है।
कभी न करें शर्म
चाणक्य कहते हैं कि पति और पत्नी को, प्रेम, समर्पण, त्याग दिखाने में किसी तरीके की कोई झिझक और शर्म नहीं करनी चाहिए। अगर कोई प्रेम और त्याग दिखने में शर्म करता है तो उसका रिश्ता धीरे-धीरे मुश्किलों में घिरता है। इसके अलावा पति और पत्नी को एक दूसरे के ऊपर हमेशा भरोसा रखना चाहिए अगर आपका पति ईमानदार होगा तो वह कभी भी दूसरी औरत की तरफ आंख उठाकर नहीं दिखेगा।
वहीं चाणक्य ने बताया है कि अपने जीवनसाथी का चुनाव आप केवल सुंदरता को देखकर ना करें बल्कि आप उसके अंदर पाए जाने वाले गुण और संस्कार के अलावा शिक्षा का भी ध्यान रखें। एक शिक्षित और अच्छे गुण वाली महिला हमेशा परिवार का मान सम्मान बढ़ाती है।