पैसा जिंदगी जीने के लिये काफी जरूरी है। उम्र भर इंसान इसे कमाने के लिये मेहनत करता है। पहले पढ़ाई-लिखाई और फिर मेहनत से काम कर इंसान पैसे कमाता है। जिन लोगों के घर में पैसों की कमी होती है, वे पैसों का इस्तेमाल काफी सोच समझकर करते हैं, जबकि कुछ लोग अचानक जीवन में पैसा आ जाने पर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कंगाल होने में देर नहीं लगती।

कई महापुरूषों ने पैसों की अहमियत समझने के लिए लोगों को प्रेरित किया है, तो वहीं घर के बड़े बूढ़े भी हमें रूपयों का सही इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। कहते हैं पैसा हाथ का मैल है, जो जल्दी चला जाता है। महान रणनीतिकार आचार्य चाणक्य का भी यही मानना था कि पैसे के इस्तेमाल में काफी सावधानियां बरतने की जरूरत है, वरना आप कब कंगाल हो जायेंगे आपको पता ही नहीं चलेगा।
आज के इस लेख में हम आचार्य चाणक्य द्वारा उल्लेखित उन्हीं बातों का वर्णन करने वाले हैं, जो उन्होंने रूपयों के इस्तेमाल के बारे में बताई थी। अगर आप भी चाणक्य के द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं तो कभी भी आपको खराब आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।, क्योंकि कुछ लोगों के पास पैसा आने के बाद ऐसा कदम उठाना शुरू कर देते हैं जिस वजह से पूरी जिंदगीभर उन्हें पछताना पड़ता है।
पानी की तरह न बहाएं पैसा
अगर माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हुई है और आपने जीवन में काफी पैसे कमा लिये हैं, तो इसे पानी की तरह बहाने से अच्छा है कि आप इनका निवेश किसी अच्छे काम में करें, जिससे कि ये रकम आपको दुगनी होकर मिले। जरूरी खर्चों के अलावा पैसे को बेकार के खर्चों में बर्बाद ना करें। ये आपके और आपके परिवार के भविष्य के लिये काम आ सकता है।
दिखावा करने से बचे
आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जो काफी मेहनत के बाद अमीर बना हो और पैसा आते ही उसके तेवर बदल गये हों। ऐसे लोग अपने आस-पास के लोगों पर अपने पैसे का दबदबा कायम रखना चाहते हैं, जो कि एक बेहद बड़ी गलती है। ये गलती आपको कंगाल तक बना सकती है। इसलिये पैसों के नाम पर दूसरों को कभी नीचा ना दिखायें।