Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन 4 कामों को करने से पहले भूलकर भी न करें शर्म, वरना बर्बाद हो जाएगी जिंदगी

चाणक्य अपनी नीति में इंसान की जिंदगी को बेहतर बनाने को लेकर बहुत सारी बातें कही है, जिस पर अधिकतर लोगों का ध्यान ही नहीं जाता है। जो लोग अपनी लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं उन्हें चाणक्य नीति को अवश्य फॉलो करना चाहिए। इससे उनकी जिंदगी में आने वाली बहुत सारी बाधाओं से मुक्ति मिलेगी तथा उनका जीवन अच्छी तरह आगे बढ़ेगा।

Chanakya Niti

बहुत सारे लोग अपनी जिंदगी में शर्म की वजह से कई महत्वपूर्ण काम नहीं करते हैं, इस वजह से बाद में उन्हें पछतावा भी होता है। लेकिन समय पर वह काम न करने के बाद पछताने से कोई फायदा नहीं, इसी वजह से आज हम आपको चाणक्य की एक ऐसे नीति के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमे कहा गया है कि उस काम को करने से कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए।

आचार्य चाणक्य का श्लोक

आचार्य चाणक्य अपनी नीति में एक श्लोक का वर्णन किया है, जिसमे उन्होंने उन चार कामों के बारे में बताया है जिसे करने से कभी भी शर्म नहीं करना चाहिए। तो चलिए सबसे पहले हम उस श्लोक के बारे में जानते हैं :-

धनधान्यप्रयोगेषु विद्या संग्रहेषु च
आहारे व्यवहारे च त्यक्तलज्ज: सुखी भवेत्।।

इस श्लोक के माध्यम से चाणक्य धन तथा धान्य, विद्या, भोजन और नींद के बारे में बताया है। चाणक्य के अनुसार इन चार कामों को करने से कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए, तो चलिए अब हम इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं :-

1. धन का प्रयोग

आचार्य चाणक्य चाणक्य का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को अपने धन और संपदा का इस्तेमाल करने से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। लेकिन उसका इस्तेमाल उचित जगहों पर हो, क्योंकि कई बार लोग अपने धन का इस्तेमाल गलत कामों में करते हैं। लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

2. विद्या ग्रहण करने से पीछे न हटें

चाणक्य का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को विद्या ग्रहण करते समय भूलकर भी नहीं शर्मना चाहिए। जो लोग कुछ भी सीखने को तत्पर नहीं होते हैं वो अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं हो पाते हैं, इस वजह से जहां पर सीखने की बात हो वहां पर कभी भी पीछे न हटें।

3. भोजन करने से भी संकोच न करें

अपने शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए अच्छी भोजन की आवश्यकता पड़ती है। कुछ लोग ज्यादा भोजन करते हैं, इस वजह से कई बार वो बहुत कम भोजन करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि सामने वाला कोई देखेगा तो उसके बारे में पता नहीं क्या-क्या सोचेगा। इस वजह से चाणक्य का कहना है कि इंसान को कभी भी भोजन करते समय लज्जा नहीं करनी चाहिए, अन्यथा वो भूखा ही रह जाएगा।

4. नींद लेने में भी संकोच न करें

अच्छी स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरुरी है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके शरीर में कई तरह की परेशानी शुरू हो सकती है। इस वजह से आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपके शरीर को जितना नींद की जरुरत है उतना अवश्य लें, ताकि आपके स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़े।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें