युवाओं के बीच काफी समय से एक बड़ी समस्या बेरोजगारी की चली आ रही है, जिससे देश की जनसंख्या का काफी बड़ा हिस्सा प्रभावित है। कई बार तो रोजगार ना मिल पाने के कारण युवा गलत कदम उठा बैठते हैं। हाल ही में देश के कुछ राज्यों की सरकारों ने बेरोजगारी भत्ते की शुरूआत की है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी इसकी शुरूआत कर दी गयी है। बेरोजगारी भत्ते के तहत लोगों को कुछ राशि दी जायेगी, ताकि उनकी आर्थिक मदद हो सके। आइये जानते हैं इसके लिये आवेदन की प्रक्रिया के बारे में….
डिपार्टमेंट और स्किल, एम्प्लॉयमेंट एंड इंटरप्रिनरशिप (एम्प्लॉयमेंट विंग), राजस्थान की तरफ से बेरोजगार लड़के और लड़कियों को 4,500 रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। जो युवा इसके लिये आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले Berojgaribhatta.cg.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें।
- होम पेज पर एम्प्लॉयमेंट टैब पर स्क्रॉल करें और करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रिन पर एक पेज खुलेगा, जिस पर अनएम्प्लॉयमेंट अलावेंस (बेरोजगारी भत्ता) का ऑप्शन नजर आयेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन करने और लॉगिन आईडी बनाने के बाद एम्प्लॉयमेंट टैब पर क्लिक करें।
- अब आप बेरोजगारी भत्ते के लिये ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
- आप ये फॉर्म डाउनलोड अथवा प्रिंट भी कर सकते हैं।
बेरोजगारी भत्ते के लिए जरूरी कागजात
- कैंडिडेट की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
- कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना चाहिये।
- कैंडिडेट की पारिवारिक सालाना आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिये।
- कैंडिडेट किसी तरह की कोई नौकरी ना करता हो।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंडर बनी इस योजना को कई राज्यों जैसे हरयाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान आदि में लागू कर दिया गया है। हर राज्य में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि भिन्न है। हर राज्य में बेरोजगार युवाओं को इसके तहत 2 से ढाई हजार रूपये मिलेंगे। राजस्थान में ये राशि लड़कियों के लिये साढ़े चार हजार, जबकि लड़कों के लिये चार हजार है।