मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ समाज के हर वर्ग के उत्थान पर ध्यान देने का प्रयास किया है। महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के लिए ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्र में भी निचले स्तर पर महिलाओं के विकास के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है।
इसी क्रम में सरकार महिला किसानों को जिनके पास कृषि भूमि है, वार्षिक भुगतान करती है ताकि इस पैसे से उन्हें कृषि से संबंधित खर्चों में सहयोग मिल सके। आज के आर्टिकल में हम आपको मोदी सरकार के एक नए भावी फैसले से अवगत कराएंगे जिसमें वह वर्तमान में महिला कृषकों को मिलने वाले भुगतान को दोगुना करने का विचार कर रही है।
1 फरवरी के बजट में आ सकता है दोगुने भुगतान का प्रस्ताव
इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी बजट सत्र में 1 फरवरी के बजट में यह प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन पर सरकार को 12000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार वहन करना होगा।
वर्तमान में महिला किसानों का कृषि भुगतान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला किसानों का कृषि भुगतान दोगुना करने का यह प्रस्ताव मोदी सरकार के 2019 के चुनाव से पहले किए गए प्रस्ताव का विस्तार ही है। केंद्र सरकार की योजना, “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” के तहत केंद्र सरकार महिला व पुरुष दोनों किसानों को ₹6000 सालाना कृषि भुगतान करती है। यह रकम सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर होती है।
एक सरकारी आकलन के अनुसार पिछले साल नवंबर तक कृषक भुगतान के माध्यम से 15 किस्तों में 10.1 करोड़ से ज्यादा कृषकों को 281 हजार करोड़ रुपए से अधिक बांटे गए हैं। अब जबकि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल को जारी रखने की पूरी तैयारी में है तो किसानों की इस भुगतान योजना को विस्तार देकर एक बड़े मतदाता वर्ग का समर्थन हासिल कर सकती है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत के 140 करोड़ लोगों में 26 करोड़ कृषक व उनके परिवार के लोग हैं। कुल किसानों में महिला कृषकों की संख्या लगभग 60% है। बावजूद इसके 13% से भी काम महिलाओं के पास कृषि योग्य भूमि है।
भाजपा सरकार का जबरदस्त सपोर्ट बेस हैं महिलाएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि सरकार महिला किसानों की भुगतान राशि बढ़ा भी देती है तो सरकारी वित्त पर इसका ज्यादा दबाव नहीं होने वाला क्योंकि 550 अरब डॉलर के अनुमानित बजट में यह राशि अधिक नहीं है।
कई सर्वेक्षणों से यह बात सामने आई है कि मोदी व उनकी पार्टी के लिए महिलाओं का विशेष समर्थन रहा है और यही क्रम आगामी चुनाव में भी बना रहने की पूरी संभावना है। अभी हाल ही में हुए चार राज्यों के चुनाव में तीन में भाजपा ने जबरजस्त जीत हासिल की है। मध्य प्रदेश में महिलाओं का बीजेपी को एकतरफा समर्थन दिखा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने शादीशुदा महिलाओं के लिए नकद भुगतान का कार्यक्रम चालू किया है। पोलस्टर सी- वोटर के मुताबिक बीजेपी ने लगभग 51% महिला वोट प्राप्त किए जो कि पुरुषों के 46.02% समर्थन को क्रॉस करता हुआ दिखा।