क्या कोई भी व्यक्ति बिना कपड़ों में सड़क पर घूम सकता है? इस पर कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला

क्या कोई व्यक्ति बिना कपड़ों के सड़क पर घूम सकता है। अगर आपसे कोई ये सवाल पूछे, तो आपके मूंह से संभवतः यही निकलेगा कि ये कैसा सवाल है। हालांकि, ये एक पूरा मामला है, जिस पर हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला भी सुनाया है। ये मामला भारत का नहीं बल्कि स्पेन का है, जहां की हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति को सड़क पर नंगे घूमने की इजाजत दी है।

walking on the street naked

अब इस मामले को लेकर सभी लोगों के मन में अलग-अलग सवाल हो सकते हैं। लेकिन इसे लेकर कोर्ट ने क्या कहा है, इसके बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए अब हम जानते हैं कि उस शख्स की इस हरकत पर कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया है तथा कोई भी वव्यक्ति बिना कपड़ों में सड़क पर घूम सकता है या नहीं

क्या है पूरा मामला

दरअसल, अलादिया में 29 साल के एलेजांड्रो कोलोमार कई दिनों से सड़कों पर बिना कपड़ों के यानी कि नंगा घूमता हुए दिखाई दे रहे थे। इसे कई बार नवेकेड होकर साइकिल चलाता भी देखा गया है। लोगों ने इसकी तस्वीरें भी अपने कैमरों में कैद की। इस शख्स की लोगों ने शिकायत की, जिसके बाद मामला लोओर कोर्ट पहुंचा और वहां इस पर जुर्माना लगाया गया, लेकिन ये फैसला बाद में पलट दिया गया। हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए ये फैसला सुनाया कि व्यक्ति नेकेड होकर घूम सकता है। हाई कोर्ट ने इसके लिये कानून का हवाला दिया।

साल 2020 से सड़क पर बिना कपड़ों के घूमता है ये शख्स

लोअर कोर्ट ने जब एलेजांड्रो पर जुर्माना लगाया, तो उन्होंने कहा कि यह उनकी स्‍वतंत्रता का हनन है। यहां तक कि  एलेजांड्रो लोअर कोर्ट में भी बिना कपड़े पहने पहुंचे थे। उन्होंने सिर्फ केवल जूते पहन रखे थे। एलेजांड्रो ने बताया कि साल 2020 से वे बिना कपड़ों के घूम रहे हैं। इस वजह से उन्हें कई लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन कुछ लोग उनका समर्थन भी करते थे। 

हाई कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

वैलेंसिया कोर्ट ने इस मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि एलेजांड्रो कोलोमार के नेकेड होकर घूमने से नागरिक सुरक्षा, शांति या सार्वजनिक व्यवस्था में कोई दिक्‍कत नहीं हुई। वह अलादिया में दो अलग-अलग बार नेकेड घूमते हुए दिखाई। कोर्ट ने कहा कि वह नेकेड होकर अपने गांव के आसपास घूम सकते हैं।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें