अगर आप इंडियन रेलवे के द्वारा अपने पेट के साथ एक जगह से दूसरी जगह ट्रेवल करना चाहते हैं, तो आपके मन मे काफी सवाल होंगे। हो सकता है इसके बारे में आपको कोई जानकारी न होने की वजह से आप ऐसा न कर पाए और अपने पेट के साथ घूमने की चाहत आपके मन मे ही रह जाए। तो चलिए आज हम आपकी यह इच्छा पूरी करने में आपकी मदद करेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि क्या आप अपने पालतू कुत्ते को अपने साथ ट्रेन में ले जा सकते हैं या नहीं।
यदि रेलवे पालतू कुत्ते को ट्रेन में अपने साथ ले जाने की अनुमति देता है तो इस के लिए क्या-क्या नियम बनाया गया है। इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए यह लेख आपको अंत तक पढ़ना चाहिए, क्योंकि आगे हमने इसकी सभी जानकारी विस्तार से दी है तो चलिए जानते हैं।
पहला है लगेज वैन
यहां आपको डॉग बॉक्स देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आप अपने डॉग को या फिर अन्य किसी भी पेट को रख सकते है, लेकिन ध्यान रहें कि यह जो कोच हैं वह आपकी कोच से अलग होगी। तो अगर आपको अपने पेट का ध्यान रखना है, तो बार-बार आपको यहां आना होगा, जिसमें आपको परेशानी हो सकती हैं। अगर आप स्लीपर, 3AC, या 2AC में सफर कर रहे हैं तो आप इस लगेज वैन का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इन तीनो ही कोच में पेट के साथ ट्रेवल करने की इजाजत नहीं है।
यदि आप लगेज वैन में अपने पेट के साथ ट्रेवल करना चाहते हैं तो इसके चार्जेस 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ये चार्जेस आपके पेट की साइज, वजन और यात्रा की दूरी पर भी निर्भर करेगा। इसके अलावा अगर आप साधारण ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो इसके चार्जेस कम हो सकते हैं और अगर राजधानी से सफर कर रहे हैं तो चार्जेस ज्यादा भी लग सकते हैं।
दूसरा हैं इंकम्पार्टमेंट ट्रेवल
अगर आप अपने पेट के साथ सेम कोच में ट्रेवल करना चाहते हैं तो इसका एक तरीका हो सकता हैं और वह हैं इंकम्पार्टमेंट ट्रेवल। इस के लिए आपको 1AC में टिकट बुक करवानी होगी। जिसका खर्चा 500 रुपये तक हो सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए आपके साथी यात्रियों की सहमति होना बहुत जरूरी हैं। अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी हुई तो आपके पेट को तुरंत ही लगेज वैन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
यह तो थी आपके टिकट बुकिंग की बात। लेकिन आप अपने पेट के साथ जा रहे हैं तो उसकी बुकिंग कराना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको पार्सल बुकिंग ऑफिस जाना होगा। आप इसे ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं। इस के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी साथ में ले जाने होंगे, जैसे कि आधार या पैन कार्ड, आपके पेट का वैक्सीनेशन कार्ड और आपकी टिकट का होना बेहद जरूरी हैं।