Yakuza Mini Electric Car: भारत में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी है, लेकिन उसे मिडिल क्लास या गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए खरीदना बहुत मुश्किल है। क्योंकि मार्केट में मौजूद अधिकतर इलेक्ट्रिक वाहन की प्राइस बहुत ज्यादा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी कंपनी गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों के बारे में नहीं सोच रही है।
Yakuza अब देश के गरीब परिवारों का सपना पूरा करने का फैसला किया है, इसी वजह से उन्होंने उनके बजट में कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Yakuza की उस कार के चर्चे शुरू हो चुके हैं, क्योंकि वर्तमान में उससे सस्ती कोई भी इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि भविष्य में भी शायद कभी उससे सस्ती कीमत में कोई कार मिले।
Yakuza Mini Electric Car
इस कार को Yakuza कंपनी द्वारा बनाया गया है, क्योंकि उनकी सोच देश के सभी गरीबों तक इसे पहुंचाना है। भारत में आज भी करोड़ों ऐसे लोग है जिसकी आय बहुत कम है जिस वजह से वो चाहकर भी कभी कार खरीदने का सपना नहीं देखते हैं। लेकिन Yakuza Mini Electric Car उन सभी का सपना पूरा करने वाली है, क्योंकि इसे खरीदने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा उन्हें पेट्रोल-डीजल की झंझट से मुक्ति मिलेगी, क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है।
Yakuza Mini Electric Car के कुछ जबरदस्त फीचर्स
भले ही इस कार की कीमत बहुत कम है, लेकिन फिर भी कंपनी ने इसमें बेहतर से बेहतर फीचर्स देने का प्रयास किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में टच स्क्रीन, सनरूफ तथा पुश बटन भी दिया गया है। Yakuza Mini Electric Car की सबसे बेहतरीन फीचर्स एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट है जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए काफी है। इतना ही नहीं, इस सस्ती कार में डिजिटल डिस्प्ले और टेलाइट भी मौजूद है।
Yakuza Mini Electric कार की कीमत, रेंज तथा स्पीड
इस कार को कई वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। अगर हम प्राइस की बात करें तो इस कार की शुरुआत 1.25 लाख रुपये से होती है। इसके अलावा जिन लोगों के पास अधिक पैसे हैं वो इसकी टॉप वेरिएंट खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपये रखी गई है।
वहीं, Yakuza Mini Electric Car के रेंज की बात करें तो यह 150 KM की दी गई है। इस तरह उसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर तक की दूरी बहुत ही आसानी से तय की जा सकती है। कंपनी ने इस कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की दी है जो कीमत के हिसाब से बहुत बढ़िया है।
इन्हे बह पढ़े