टाटा कंपनी की तरफ से एक से बढ़कर एक वाहन बाजार में लॉन्च किया जा रहे हैं और उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ रही है। इसी सेगमेंट में कंपनी की तरफ से टाटा पंच को उतारा गया है, ये माइक्रो SUV सेगमेंट का एक प्रमुख हिस्सा है।

पहली बार इस एसयूवी को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और 2024 में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर सामने आई है। आईए जानते हैं क्या कहती हैं सेल्स रिपोर्ट–
टाटा पंच की सेल्स रिपोर्ट
टाटा पंच की सेल की बात करें तो कंपनी की तरफ से जनवरी 2024 में इस एसयूवी के कुल 17,978 यूनिट्स बेचे गए थे। वही नेक्शन ने 17,182 यूनिट बेचे थे और ब्रेजा ने 15,303 यूनिट्स बेचे थे। यानि सबसे ज्यादा सेल्स हुई है टाटा पंच SUV की । कंपनी की तरफ से टाटा पंच को 6.13 लाख की शुरुआती कीमतों के साथ बाजार में पेश किया गया है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 10.20 लाख रुपए।
टाटा पंच की इंजन क्षमता
टाटा पंच की इस माइक्रो SUV को 4 ट्रिम-प्योर, एडवेंचर अंकप्लिश्ड और क्रिएटिव के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। बात करें इस एसयूवी के इंजन की तो इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें आपको एक सीएनजी किट भी मिलेगी। पेट्रोल इंजन 86 PS की पावर का है और 113nm का टार्क उत्पन्न करता है। वही सीएनजी पर इस एसयूवी की क्षमता है 77 PS पावर और 97 nm का टार्क जनरेशन।
इसके साथ ही आपको इसमें फाइव स्पीड मैनुअल और एएमटी गियर बॉक्स के विकल्प मिल जाएंगे। अगर आप इसका सीएनजी वेरिएंट लेते हैं तो इसमें आपको फाइव स्पीड का मैन्युअल गियर बॉक्स ही मिलेगा। इस तरह से देखा जाए तो कम कीमतों में टाटा पांच की ये एसयूवी बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ आती है।
टाटा पंच के शानदार फीचर्स
टाटा पंच के अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, साथ ही इसमें ऑटो एयर कंडीशन का अमेजिंग फीचर्स दिया गया है। इसके साथ इस धमाकेदार एसयूवी में आपको ऑटोमेटिक हेडलाइट का भी विकल्प मिलता है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसके फ्रंट में डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं। इतना ही नही EBD के साथ ABS, एक रियर व्यू कैमरा, रियर डिफ़ॉगर, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स इस नई एसयूवी में दिए गए हैं।
क्या है कीमतें
बात करें प्राइस की तो दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 9.47 लाख रुपए। इस कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट से हो रहा है। जिसमें 1.0L BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसकी एक्स शोरूम कीमत है 6 लाख रुपये।