कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन मिडिल क्लास फैमिली के लिए ये बहुत बड़ी बात है। जब किसी की सैलरी 50 हजार के आस-पास हो तब वो व्यक्ति लोन पर कार खरीदने की सोच पाता है। ऐसे में मारुति कंपनी आपके लिए एक ऑफर लाई है जिसके तहत Maruti Ertiga आप मात्र 3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
मारुति अर्टिगा 7 सीटर है जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर कहीं भी घूमने जा सकते हैं। मारुति अर्टिगा का लुक काफी अच्छा है और फैमिली के लिए ये एक बेहतरीन कार है जो आपके बजट में आ सकती है लेकिन ये एक ऑफर के तहत हो सकता है।
Maruti Ertiga को हमेशा से पसंद किया जाता है क्योंकि 7 सीटर की इस कार को बजट में खरीदा जा सकता है। वैसे तो ये कार 10 लाख रुपये के आस-पास आती है लेकिन अगर आपको ये कार 3 लाख रुपये में खरीदना है तो कंपनी के इस ऑफर के बारे में समझना होगा। ये ऑफर सेकेंड हैंड के तहत है और इसकी मांग मार्केट में काफी रहती है। अगर आपके पास 3 लाख रुपये के आस-पास का बजट है तो इतने में मारुति अर्टिगा कैसे मिलेगी इसके बारे में चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
मात्र 3 लाख में कैसे खरीद सकते हैं Maruti Ertiga?
सेकेंड हैंड मार्केट में भी मारुति अर्टिगा की अच्छी खासी मांग है। इसपर आपको कई अच्छे ऑफर मिल जाते हैं और इसमें आपकी काफी बचत भी हो जाती है। ऑनलाइन मार्केट हो या ऑफलाइन मार्केट हो मारुति अर्टिगा 3 लाख रुपये में आराम से मिल जाएगी। अगर आप OLX पर 2012 का मारुति अर्टिगा मॉडस खरीदेंगे तो ये 3 से 4 लाख रुपये में आसानी से मिल जाएगी जो करीब 180000 किमी चल चुकी है।
ऑफ मार्केट सीएनजी किट पर भी आप ये कार फिट करा सकते हैं जिससे इसकी परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी। पेट्रोल वेरिएंट में आने वाली ये कारें कुछ साल आराम से सड़कों पर चल सकती हैं। वहीं Cardekho वेबसाइट पर भी मारुति अर्टिगा के अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं। अगर आप इसे जल्द से जल्द खरीदेंगे तो 2014 और 2016 का मॉडल भी 3 से 5 लाख में मिल जाएगा। इसकी कंडीशन काफी अच्छी बताई गई है जो 70,000 किमी चल चुकी है।
इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि जब भी कोई पुराना वाहन खरीदें तो ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जरूर चेक कर लें और कार की जांच किसी अच्छे मैकेनिक से कराएं जिससे आगे आपको परेशानी ना हो। कार का अच्छा मैकेनिक आपको कार के अंदरूनी पार्ट्स की जानकारी अच्छे से दे सकेगा और इसके बाद आप कार खरीद सकते हैं।
पुराने वाहन में इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जब तक आप डॉक्यूमेंट्स, कार के मेंटेंनेस को देखकर जब तक आप अपना मन पूरी तरह ना बना लें तब तक पेमेंट नहीं करें। भुगतान करने के तुरंत बाद आप कार घर ले आएं लेकिन उसके पहले आपको पूरी जानकारी हासिल करके कार बेचने वाले से अच्छे से डील कर लें।