मारुति अब भी दे रहा बड़ा मौका, मात्र 48,000 रुपये में खरीदें Maruti Alto K10 कार, मिलेगी 35 की माइलेज

भारत में जब भी किफायती कारों की बात होती है तो उसमे Maruti का नाम अवश्य होता है, क्योंकि उनके द्वारा कई सस्ती कारें लॉन्च की गई है। इसी वजह से इंडिया में अधिकतर मिडिल क्लास फैमिली मारुति की कार खरीदना सबसे अधिक पसंद करते हैं। अगर भारत में टॉप 5 सस्ती कारों की सूची निकाली जाए तो उसमे Maruti Alto K10 का नाम टॉप पर होगा।

Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। जो लोग यह कार खरीदने का सपना देख रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द खरीद लेना चाहिए, क्योंकि इन दिनों कंपनी सिर्फ 48,000 रुपये में यह कार खरीदने का मौका दे रही है। इसके बारे में हमने आगे इस लेख में विस्तार से सब कुछ बताया है, इस वजह से यह लेख अंत तक पढ़िए।

Maruti Alto K10 कार की इंजन, माइलेज और स्पीड

मारुति अल्टो K10 कार में 998 cc की 3 सिलेंडर वाली इंजन दी गई है। वह इंजन 55.92bhp पर 5300rpm की पावर तथा 82.1Nm पर 3400rpm टॉर्क उत्पन करता है। इस कार की पेट्रोल वेरिएंट 24.39 और सीएनजी वेरिएंट 35 की जबरदस्त माइलेज देती है। वहीं, स्पीड की बात करें तो यह कार अधिकतम 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

Maruti Alto K10 कार की फीचर्स

आज के समय हर कोई चाहता है कि वो जो भी कार खरीदें तो उसमे ठीक-ठाक फीचर्स मिले। अगर हम मारुति अल्टो K10 की बात करें तो इसमें 7 इंच का स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, AGS ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, रियर सीट में स्पेस, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, Anti Lock Braking System, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और Wheel Covers जैसी फीचर्स दी गई है।

सिर्फ 48,000 में कैसे खरीदें ये कार?

Maruti Alto K10 कार की एक्स शोरूम प्राइस 3.99 लाख से लेकर 5.96 लाख रुपये तक है। यदि आप इस कार की बेस मॉडल खरीदते हैं जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये है तो उसके लिए आपको सिर्फ 48,000 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा। उसके बाद बचे हुए पैसे आपको अगले 5 सालों के लिए लोन मिल जाएगा। फिर आपको अगले 5 सालों तक हर महीने 8389 रुपये EMI देना होगा। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है जो एक बार में इतना पैसा भुगतान करने में सक्षम नहीं है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें