अगर आप अपने परिवार के लिए नई फोर व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो हुंडई की एसयूवी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, क्योंकि इसमें बहुत से सेफ्टी फीचर्स तो है ही, साथ ही ये एसयूवी एडवांस स्पेसिफिकेशंस के साथ लैस है।

इसके अलावा इसमें आपको 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स भी मिलेंगे। मात्र 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ इस एसयूवी को आप अपने घर ला सकते हैं। आईए जानते हैं इस एसयूवी में आपको कौन-कौन सी विशेषताएँ मिलेगी–
Hundai एक्स्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हुंडाइ एक्स्टर के इंडियन मार्केट में सात वेरिएंट्स उतारे गए हैं, जो कि हैं S,S(O), SX, SX(O), EX, और EX(O) । इनकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख से लेकर 10.10 लाख तक की है। एक्स्ट्रा एसयूवी के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं जो सेफ्टी को सुनिश्चित करते हैं। साथ ही इसमें डुअल कैमरा डैशकैम, वायस कमान वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ी टच स्क्रीन समेत काफी सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं इसलिए ये एसयूवी लवर्स की फेवरेट फोर व्हीलर है।
कैसे मिलेगी 1 लाख की डाउन पेमेंट पर Hyundai एक्स्टर
हुंडई एक्स्टर का सबसे सस्ता ऑटोमेटिक वेरिएंट एक्स्टर एस एएमटी पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस है 7,96,980 रुपए और इसका ऑन रोड प्राइस है 90,3,253 रुपये। अगर आप इसे 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस कराएंगे तो आपको 8,03253 रुपये का लोन देना होगा। 5 साल की अवधि तक आपको ये लोन देना पड़ेगा। जिसकी ब्याज दर है 9 फीसदी सालाना। अगले 7 महीने तक 16,674 रुपए की मासिक किस्त ईएमआई के रूप में चुकानी होगी। हुंडई एक्स्टर एस AMT ऑटोमेटिक वेरिएंट को फाइनेंस कराने पर करीब 2 लाख रुपए का ब्याज देना पड़ेगा।
Hyundai Exter SX AMT की एमी डिटेल्स
Hyundai Exter SX AMT ऑटोमेटिक का एक्स शोरूम प्राइस 8.68 लाख रुपए और इसका ऑन रोड प्राइस है 9,81,765 रुपये। Hyundai Exter SX AMT ऑटोमेटिक पैट्रोल वैरीअंट को एक लाख रुपए के डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस करने पर आपको 8,81,765 रुपये का लोन लेना होगा। इसमें 9 फ़ीसदी की सालाना ब्याज दर लगेगी और ये लोन 5 साल की अवधि में चुकाना होगा, जिसके तहत हर महीने आपको 18,304 रुपये की मासिक किस्त ईएमआई के तौर पर देनी पड़ेगी। अगर आप इस एसयूवी को फाइनेंस कराते हैं तो आपको 2.5 लाख रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।