Business Ideas: यह जरूरी नहीं है कि रोजगार के अवसर सभी जगहोऺ पर एक समान हों। जॉब अपॉर्चुनिटी उस जगह पर उपलब्ध संसाधन व उपयोगिता पर निर्भर करती है। पर ग्रेजुएशन करने के बाद हर युवा की चाह होती है कि वह अपना मजबूत करियर बनाएं और पैसे कमाए।
यदि आप ऐसे किसी स्थान पर रहते हों जहां अवसर व संसाधन की कमी हो साथ ही आपके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त कैपिटल भी ना हो तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान करते हुए जीरो इन्वेस्टमेंट में एक अच्छा व्यवसाय शुरू करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
आपको करना यह है कि आप 20 चुनिंदा लोगों की एक टीम बनाएं, उसके बाद मात्र ₹100 की लागत के विजिटिंग कार्ड उपलब्ध करा कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इस व्यवसाय को बढ़ाते हुए आगे चलकर आप लगभग ₹100000 प्रति माह की कमाई कर सकते हैं।
घर से शुरू करें व्यवसाय (Business from Home)
इस व्यवसाय की शुरुआत आप बहुत सहज तरीके से अपने घर से ही अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं। इसके लिए आपको ना तो अलग से कोई कार्यालय चाहिए ना ही कोई तकनीकी सामग्री। आजकल सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर्स की चर्चा आप सभी ने सुनी होगी, तो आइए आपको बता दें कि ऐसे लोग जो सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल स्पीच देकर आमजन में पॉजिटिव अप्रोच को बढ़ावा देते हैं तथा उनके फॉलोअर्स एक लाख से अधिक होते हैं, उन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कहते हैं।
छोटी मोटी जगहों पर या ऐसे शहर जो बहुत चर्चित नहीं है, वहां ऐसे लोग अमूमन कम ही होते हैं लेकिन वहां ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनके यूट्यूब, फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज पर लोकल फॉलोअर्स होते हैं। इस तरह के लोग शिक्षक, पत्रकार या सोशल वर्कर हो सकते हैं। ऐसे लोग क्षेत्रीय समस्याओं पर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। इन्हीं लोगों में से टॉप-20 को सेलेक्ट करके आप अपनी टीम बना सकते हैं। टीम बनाने के बाद उसका एक प्रभावशाली प्रेजेंटेशन बना लीजिए।
- अब टीम बन जाने और प्रेजेंटेशन के बाद अगला स्टेप विजिटिंग कार्ड तैयार करने का होगा
- एक बेहतरीन नाम रखकर अपनी एडवरटाइजिंग एजेंसी की घोषणा कर दीजिए।
- विज्ञापन का डिजाइन आप CANVA या अन्य किसी फ्री ऑनलाइन ऐप से फ्री ऑफ कॉस्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद जैसे-जैसे आपके टीम मेंबर्स अपने सोशल मीडिया पेज पर आपका विज्ञापन अपलोड करते जाएंगे, आपके आसपास के विज्ञापनदाता आपसे इस विषय में पूछताछ शुरू कर देंगे।
- अब आप अपने हिसाब से सभी विज्ञापन दाताओं से कन्वर्सेशन शुरू कर दें।
- आसपास के व्यवसायियों को बताएं कि आपकी टीम कितनी बड़ी है और उनके यहां कितने फॉलोअर्स हैं।
- अब आप व्यापारियों से विज्ञापन ले और पूरी टीम को यह निर्देश दें कि सभी लोग एक साथ अपने पेज पर विज्ञापन अपलोड करें।
- अब जो विज्ञापन से इनकम हुई है उसे टीम मेंबर्स में उनके फॉलोअर्स की संख्या के रेशियो में बांट दिया जाएगा।
- इस विज्ञापन की डील को कंफर्म करने के लिए आपको 32% कमीशन प्राप्त होगा। यह डिजिटल मीडिया का मान्य कमीशन पैटर्न है।
- फाइनली विज्ञापन से अर्जित इनकम का 68% उन टीम मेंबर्स में डिवाइड हो जाएगा जिन्होंने अपने पेज पर विज्ञापन अपलोड किया है।
सबकी फायदे की है यह विज्ञापन डील
20 लोगों की टीम से बनी आपकी एडवरटाइजिंग एजेंसी बिना पूंजी के शुरू किया गया एक बेहतरीन व्यवसाय साबित हो सकती है जिसमें इससे जुड़े सभी लोगों का फायदा है। टीम मेंबर्स को बिना मेहनत किए मात्र एक विज्ञापन अपलोड करने का पैसा मिलेगा। विज्ञापन दाताओं को भी कम कीमत पर अपने उत्पाद के प्रचार का फायदा मिलेगा।
इस प्रकार एडवरटाइजिंग एजेंसी में जितना फास्ट आप अपने को इंवॉल्व रखेंगे, आपका बिजनेस उतना ही ग्रो करता जाएगा। इस तरह के WhatsApp ग्रुप में आप 2000 लोगों की टीम बना सकते हैं पर मेटा के अनुसार भविष्य में यह संख्या 5000 तक होने की संभावना है।