Business ideas: आज के समय में हर कोई किसी न किसी तरह से पैसे कमाना चाहता है। कई बार घर बैठे लोगों के लिए पैसा कमाना एक जरूरत बन जाता है। ऐसे में हर कोई पैसा कमाने के लिए नए-नए तरीकों की खोज करता रहता है। ऐसे समय में इंटरनेट लोगों को पैसे कमाने के नित नए विकल्प प्रदान कर रहा है। इंटरनेट का इस्तेमाल करके लोग घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। और आज के इस दौर में ई-मेल मार्केटिंग एक अच्छा ख़ासा स्थान बना चुकी है। यदि आपको ईमेल मार्केटिंग का कार्य आता है तो आप घर बैठे कुछ देर काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
हम सभी दिन में न जाने कितनी बार ई-मेल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपको ई-मेल पढ़ने के भी पैसे मिल सकते हैं? आजकल कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो ईमेल सर्वे करने के भी पैसे देती हैं और इसमें सबसे अच्छी बात यह होती है कि आपका जब मन करे अपनी सुविधा अनुसार काम करें और पैसे कमाएं। तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जिनके साथ ई-मेल मार्केटिंग का कार्य करके आप पैसे कमा सकते हैं।
मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम (www.matrixmails.com)
यह वेबसाइट साल 2002 में शुरू हुई थी। इस वेबसाइट के जरिए आप ईमेल पढ़ते हुए साइट विजिट करके और अन्य लोगों को इसकी जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट से 25 से 50 डॉलर तक यानी तकरीबन 3 हज़ार रुपए 1 घंटे में कमाए जा सकते हैं। ईमेल के जरिए पैसे कमाने का यह वेबसाइट एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।
कैश फॉर ऑफर डॉट कॉम (www.Cash4offers.com)
सबसे पहले इस वेबसाइट पर साइन इन करते ही आपको तकरीबन $5 यानी 350 से 400 रुपए तक मिल जाते हैं। इसमें ईमेल पढ़कर, सर्वे के द्वारा, कैश ऑफर्स के माध्यम से, ऑनलाइन गेम्स खेलकर और दोस्तों का अकाउंट बनवाकर पैसा कमा सकते हैं। यदि आप वेबसाइट के गोल्ड मेंबर बन जाते हैं तो 72 घंटे से भी कम समय में आपको पेमेंट कर दी जाती है।
मनी मेल डॉट कॉम (www.Moneymail.in)
इस वेबसाइट में आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉगिन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ते होंगे। इसके जरिए आप महीने में लगभग ₹10000 तक कमा सकते हैं। एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर ₹200 तक दिए जाते हैं। इस वेबसाइट पर अपने दोस्त का अकाउंट बनवाने पर आपको पर अकांउट ₹100 तक दिए जाते हैं।
सेंडर अर्निंग डॉट कॉम (www.Sendearnings.com)
इस वेबसाइट पर आप ईमेल, सर्वे, ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। इसमें पहले आपको अकाउंट बनाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कन्फर्म कराना होगा, फिर यहां आपको एक ईमेल पढ़ने पर 1 डॉलर यानी करीब 70 रुपए दिया जाता है। अगर आपने 6 महीने में एक बार इस साइट पर विजिट नहीं किया, तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। पेमेंट के लिए आवेदन करते समय आपके खाते में कम से कम 30 डॉलर यानी लगभग 2100 रुपए होने चाहिए।
पैसा लाइव डॉट कॉम (www.Paisalive.com)
इस वेबसाइट में अकाउंट बनाते ही आपको 99 रुपए मिलेंगे। और फिर 10 दोस्तों को इसके बारे में बात कर और इस पर उनका अकाउंट बनवाने पर आपको तुरंत ₹10 मिलेंगे। पहले 10 दोस्तों के बाद हर दोस्त पर आपको दो रुपए मिलने लगेंगे। मेल पढ़ने पर आपको 25 पैसे से ₹5 तक मिलेंगे। इस वेबसाइट पर 15 दिन में एक बार चेक पेमेंट होती है।