Best SIP PLan: निवेश थोड़ा करो या बड़ा करो ये जरूरी नहीं है, जरूरी है कि कितना भी पैसा आप इनवेस्ट करना शुरू करोगे जितना लंबा निवेश होगा उतना अच्छा रिटर्न मिलेगा। एक ऐसा ही म्यूचुअल फंड प्लान है जिसमें महीने की एसआईपी में आपको पैसा निवेश करना होता है लेकिन इसमें आपको रिटर्न इतना मिलेगा जो आपने सोचा भी नहीं होगा। करोड़पति बनने का सुपरहिट फॉर्मूला आपको भी पता होना चाहिए क्योंकि पैसा कमाना हर किसी का हक है।
आज के दौर में निवेश एक जरूरी चीज बन गया है। आप जितनी छोटी उम्र से निवेश शुरू करोगे आपको उतना ही जल्दी फायदा मिलेगा। जिस निवेश के बारे में हम बात कर रहे हैं उसमें आपको कम से कम 35 साल निवेश तो करना ही होगा तभी आप करोड़पति की श्रेणी में आ सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
2000 रुपये के निवेश में कैसे बने करोड़पति? (Best SIP PLan)
म्यूचुअल फंड में कुछ फॉर्मूले होते हैं जिनके आधार पर लोग निवेश करते हैं। उनमें से एक 25/2/5/35 फॉर्मूला है जिसमें आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को अपनाना होगा। इस फॉर्मूला का मतलब है कि 25 साल की उम्र में 2 हजार रुपये हर महीने SIP देनी है और ये 35 सालों तक चलेगा। इसका मतलब 60 की उम्र में आते-आते आप लगभग 2 करोड़ रुपये के मालिक बन जाएंगे।
इस फॉर्मूले में 5 का मतलब है कि आपकी जमा की हुई राशि में 5 फीसदी बढ़ाकर दिया जाएगा। 25 साल की उम्र में 2000 रुपये हर महीने अगर आप देते हैं तो 35 सालों में 5 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न मिल जाएगा। 2000 रुपये का 5 प्रतिशत यानी 100 रुपये इस तरह आपको एक साल तक 2100 की एसआईपी चलानी होगी और उसके बाद 2100 का 5 प्रतिशत यानी 105 रुपये देना होगा और पूरे साल 2205 रुपये की एसआईपी चलानी होगी।
ऐसे ही हर साल आपको अमाउंट में 5 प्रतिशत बढ़ाकर जमा करना होगा। 35 सालों तक आपको ये जारी रखना है और 60 साल की उम्र में आपको इस निवेश का बेहतरीन रिटर्न मिल सकेगा। इस अमाउंट को आप 60 के बाद जितने शौक हैं वो पूरे करने में इस्तेमाल कर सकते हैं और 2000 महीना देना होगा तो पता भी नहीं चलेगा।