PBKS vs GT: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के शिखर धवन, इस विदेशी खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इस लीग का 18वां मुकाबला खेला गया। उस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने एक गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस वजह से पंजाब के समर्थक बहुत निराश नजर आए।

Shikhar Dhawan
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

उस मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। फिर पीबीकेएस (Punjab Kings) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान पंजाब की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट ने 24 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा पंजाब किंग्स की तरफ से अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल करने में सफल नहीं हुए। वहीं गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा 4 ओवर में 18 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा अन्य सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट हाथ लगी।

उसके बाद 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम एक गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया। उस दौरान गुजरात की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 49 गेंदों पर 67 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमे 7 चौके और एक छक्के शामिल थे। मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन थोड़े निराश देखे गए और उस दौरान यह भी बताया कि उन्हें हार क्यों मिली है तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा है।

शिखर धवन ने इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

मैच के बाद शिखर धवन ने कहा कि “हमने बहुत ज्यादा डॉट गेंद खेली है, आगे आने वाले मैचों में हमें इस पर अधिक ध्यान देना होगा। छोटा स्कोर होने के बावजूद भी हम अंतिम ओवर तक गए, हमें अपने गेंदबाजों पर गर्व है। लियाम लिविंगस्टोन कल ही आए है और वो फिलहाल अभ्यास कर रहे हैं। अगले तीन-चार दिनों में वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे।”

शिखर धवन की इन बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने किसी खिलाड़ी पर निशाना नहीं साधा है, लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे पर हार का ठीकरा फोड़ा है। क्योंकि गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने 26 गेंदों पर मात्र 20 रनों की पारी खेली है। जैसा कि शिखर धवन ने कहा कि हमने ज्यादा डॉट गेंद खेली है तो इसका मतलब यह है कि कप्तान शिखर भानुका से नाराज है।

error: Alert: Content selection is disabled!!