आज के युग में पैसा व्यवहारिक जीवन का सबसे बड़ा सत्य है। इसलिए सुरक्षित भविष्य के लिए योजनाबद्ध बचत के साथ निवेश जरूरी है। बचत करने के कई तरीके होते हैं और लोग अपनी सुविधा के अनुसार बचत करते हैं। लेकिन सिर्फ बचत करना ही पर्याप्त नहीं है। हमें यह सोचना होगा कि हम बचत किस तरह से और कैसे कर रहे हैं। यदि बचत एक लंबी अवधि के निवेश के रूप में करते हैं तो यह हमारे भविष्य के लिए एक बेहतर विकल्प होगा।
आजकल निवेश के लिए कई तरह की योजनाएं विकल्प के रूप में मौजूद हैं। लेकिन यदि आप कम अवधि में ही बेहतर लाभ चाहते हैं तो आपको अपना पैसा म्युचुअल फंड में लगाना चाहिए। अर्थ बाजार से सीधा जुड़ा होने के कारण आप अपने मुनाफे का अनुमानित आकलन कर सकते हैं। इस प्रकार म्युचुअल फंड में निवेश के जरिए कुछ ही वर्षों में आप एक बेहतर फंड बना सकते हैं। आज हम आपको म्युचुअल फंड में निवेश संबंधी जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं-
बेहतर रिटर्न
SIP के जरिए आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार SIP के जरिए लंबी अवधि के निवेश पर तकरीबन 12% रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है जो अन्य योजनाओं में निवेश की अपेक्षा ज्यादा और बेहतर है। अतः म्युचुअल फंड में निवेश की अवधि जितनी लंबी व रकम जितनी अधिक होगी, आपका फंड भी उसी अनुपात में तैयार होगा।
₹5000 प्रति माह का निवेश और 25,00000 रुपए का तैयार फंड
SIP कैलकुलेटर के अनुसार प्रतिमाह ₹5000 की एसआईपी से 25,00000 रुपए का फंड तैयार हो सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि 25,00000 रुपए के फंड के लिए आपको लगातार 15 वर्षों तक हर महीने ₹5000 का एसआईपी निवेश करना होगा। इस प्रकार आपकी कुल निवेश राशि ₹900000 की होगी और ब्याज के रूप मे 16,22,880 रुपए का रिटर्न लाभांश प्राप्त होगा।
ऊपर आपने देखा कि 15 वर्ष में आपकी तैयार रकम
9,00000+16,22,880=25,22,880 रुपए की हो जाती है। आप चाहे तो अपनी SIP पांच वर्ष के लिए रिन्यू करवा सकते हैं। इस तरह बीस वर्ष में 12% ब्याज के साथ आपका तैयार फंड 49,95,740 रुपए हो जाएगा। अतः बेहतर निवेश के साथ बेहतर रिटर्न प्राप्त करने के लिए म्यूचुअल फंड एक सुरक्षित मुनाफे का निवेश है।