फोटो में दिख रहा ये पांच रूपये का नोट आपके लिए भले ही पुराना हो सकता है, लेकिन हम आपको बता दें कि हाल ही में ये नोट 10 लाख रूपये की कीमत पर बिका है। जी हां, सुनने में भले ही नामुमकिन लग रहा हो, लेकिन यही सच है। इस नोट में कुछ खासियत है, जिसकी वजह से इसके लाखों रूपये दिये गए हैं।

सिर्फ ये नोट ही नहीं बल्कि हमारे घर में ऐसे कई पुराने नोट या सिक्के हो सकते हैं, जिनकी मदद से हम घर बैछे लखपति या करोड़पति बन सकते हैं, लेकिन आपको कुछ चीजों की जांच करनी होगी। जैसे जैसे समय बीतता जाता है, पुरानी चीजों की अहमियत बढ़ती जाती है।
सी तरह पुराने नोटों और सिक्कों की मांग भी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बढ़ने लगी है। लोग इन सिक्कों और नोटों के लिये लाखों रूपये देने के लिए भी तैयार हैं। इनमें 1,2,5 रूपये या 25 पैसे के सिक्के हो सकते हैं या फिर पुराने 10, 5, 20, 50 या 100 के नोट भी हो सकते हैं, जिन्हें बेच कर आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं।
इन सिक्कों या नोटों पर आपको कुछ खासियत देखनी होगी। मान लीजिये कि आपके पास एक पुराना 5 रूपये का नोट है। आपको सुनिश्चित करना होगा कि इस पर हिरण की तस्वीर बनी हो। साथ ही इस पर सीरिलय नंबर जैसे 12345 हो या फिर इस पर 786 अंकित हों। इस नोट की कीमत ऑनलाइन आपको 10 लाख रूपये तक मिल जायेगा।
ऐसे बेचें अपना पुराना खास नोट
- इन नोटों या सिक्कों को बेचने के लिये ऑनलाइन वेबसाइट जैसे ओएलएक्स, क्वीकर, ईबे जैसी वेबसाइट खोलें।
- वेबसाइट पर सेलर के तौर पर अपना आईडी बना लें।
- आप जिस सिक्के या नोट को बेचना चाहते हैं, उसकी दोनों तरफ से क्लीयर तस्वीरें खींच साइट पर अपलोड कर दैं।
- साइच पर आपका एड दिखाया जायेगा।
- इसे देख कर इच्छुक खरीददार आपसे संपर्क करेगा और आप उससे बातचीत कर सौदा तय कर सकते हैं।