पूरी दुनिया में इस समय इलेक्ट्रिक कारों की धूम मची हुई है, इसी कड़ी में BYD अगले महीने भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। इस कार का नाम है BYD सील। इससे पहले कंपनी की तरफ से BYD E6 और Atto3 लॉन्च की गई थी।
BYD सील कार प्रीमियम सेगमेंट में आ रही है, जिसका कड़ा मुकाबला होगा हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV6 जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कारों से। इस कार में एक से बढ़कर एक लग्जरियस फीचर्स शामिल किए गए हैं और इसकी संभावित कीमत है 50 लाख रुपए के करीब। चलिए जानते हैं आपको इस इलेक्ट्रिक कार में क्या-क्या देखने को मिलेगा?
जबरदस्त स्पीड के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल
ऐसा माना जा रहा है की मार्केट में उतरते ही BYD Seal जबरदस्त तहलका मचाने वाली है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाएंगे, जो संयुक्त रूप से 530 एचपी का मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होंगे। साथ ही ये इलेक्ट्रिक मोटर 670nm का पीक टार्क जनरेट कर सकेंगे। बात करें इस इलेक्ट्रिक सेडान की स्पीड की तो इंटरनेशनल मार्केट में बिक रहे मॉडल की टॉप स्पीड है 180 किलोमीटर प्रति घंटा यानि मात्रा 3.5 सेकंड्स में ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
BYD सील की डिजाइन
BYD सील देखने में बहुत ही आकर्षक है, एक बार इस कार को देखने के बाद इसे खरीदने का ही मन करेगा। देखने में ये कर किसी हाई-फाई मॉडल की लग्जरी कार से काम नहीं लगती, इसलिए अगर आपका बजट अच्छा है और आप कोई लग्जरी कर ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए BYD सील एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
BYD सील में होंगे दो बैट्री पैक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BYD सील में दो बैट्री पैक विकल्प दिए जाएंगे पहले 61.4 KWH का और दूसरा 82.5 KWH का। एक सिंगल चार्ज के साथ आप इस कार के जरिए 500 किलोमीटर से लेकर 700 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में BYD सील के ये दोनों मॉडल बेचे जा रहे हैं, इसमें ब्लेड बैटरी दी गई है, जिसे 150 किलो वाट का डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है।
कब होगी लॉन्च?
मिल रही जानकारी के अनुसार चीनी इलेक्ट्रिक का निर्माता कंपनी BYD 5 मार्च को भारत में अपनी लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कर भी BYD सील को लांच कर सकती है। इस कार को फुल चार्ज करके आप दिल्ली से अयोध्या तक आराम से जा सकते हैं।