गरीबों को अमीर बना रही Post Office की ये स्कीम, सिर्फ इतने महीने में मिलेगी 10 लाख का 20 लाख रुपये

बॉलीवुड फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ में एक बंपर स्कीम थी 25 दिन में पैसा डबल। वहां तो अक्षय कुमार को बिपाशा बसु चूना लगाकर चली गई थी। हालांकि असल जिंदगी में आपको चूना नहीं लगेगा। बल्कि ये स्कीम आपको मालामाल करके जाएगी।

Post Office

हम बात पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एक खास स्कीम की कर रहे हैं। इसमें निवेश करने पर कुछ ही महीनों बाद आपके रुपये दुगुने हो जाएंगे। यदि आप भी अपना पैसा जल्द से जल्द डबल करना चाहते हैं तो आपको भी पोस्ट ऑफिस की इस योजना के बारे में जानना चाहिए, तो चलिए आगे हम इसके बारे में आपको बताते हैं।

Post Office की ये स्कीम आपके पैसों को बनाए डबल

जिस पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम के बारे में हम बात कर रहे हैं, यह एक सेविंग स्कीम है। इसमें निवेश किए गए रुपयों पर आपको हर महीने ब्याज मिलता है। भारत सरकार का वित्त मंत्रालय इसपर ब्याज दर तय करती है। इस स्कीम के आप कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं।

दरअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम किसान विकास पत्र यानि केवीपी है। यह योजना किसी भी रकम को 115 महीनों के भीतर दोगुना कर देती है। इसमें आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। साथ ही इसमें आप सिंगल के साथ-साथ तीन लोगों के साथ मिलकर भी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Post Office की केवीपी स्कीम पर मिलने वाला ब्याज दर

Post Office की ये स्कीम की केवीपी स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। सरकार इसपर फिलहाल 7.5 प्रतिशत के दर से सालाना ब्याज मुहैया कराती है। इसका दर समय-समय पर वित्त मंत्रालय तय करती है। इस स्कीम में आप जितना चाहे उतने अकाउंट खुलवा सकते हैं।

जमा राशि वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर मैच्योर होती रहेगी। इस स्कीम के तहत 115 महीने या 9 वर्ष और 7 महीने बाद आपकी जम की गई रकम दोगुना हो जाती है। इस अकाउंट को आप 2 वर्ष और 6 महीने बाद बंद भी करा सकता है। साथ ही आप इसे किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर भी ट्रांसफर करवा सकते हैं।