आज के समय में महंगाई को देखते हुए गरीब व्यक्ति अपने परिवार का कर्ज मुश्किल से चला पाते हैं। ऐसे में उनकी आमदनी भी बहुत ही कम होती है जिसकी वजह से अपने घर के खर्चों में वह कटौती करते ही रहते हैं और गांव में अधिकतर रहने वाले लोग अपने घर में शौचालय का निर्माण नहीं करवा पाते हैं।
ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान सरकार के द्वारा चलाए जा रहा है जिसके जरिए उन्हें पैसे भी दिए जा रहे हैं। खुले में शौच जाना इसका मतलब है बीमारियों को न्योता देना। इन सभी समस्याओं को देखते हुए सरकार की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन योजना बनाई गई है। जिसके तहत गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को शौचालय बनाने के लिए ₹12000 दिए जा रहे हैं जो सीधा ही उनके खाते में जमा किए जा रहे हैं।
ऐसे में आप भी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और आपके घर में भी शौचालय नहीं बना हुआ है तो आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आपको ₹12000 मिल जाएंगे जिसके जरिए आप अपने घर में शौचालय बनवा सकते हैं। इस शौचालय का उपयोग करके आप और आपके परिवार सभी प्रकार की समस्याओं से निजात पा सकते हैं। ऐसे में आपको खुले में शौच भी जाना नहीं पड़ेगा तो आईए जानते हैं कि आपको आवेदन किस प्रकार करना है।
स्वच्छ भारत मिशन योजना क्या है?
यह एक सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है जिसके तहत सरकार का सपना है कि हमारा देश स्वच्छ रहे और साफ सुथरा रहे। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना चलाई गई है। इसमें गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को ₹12000 दिए जा रहे हैं जिसके जरिए वह अपने घर में शौचालय का निर्माण कर सके और देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे सके।
इस योजना के पैसे दो किस्तों में दिए जा रहे हैं पहली किस्त ₹10000 की भेजी जाती है। इसके बाद दूसरी किस्त 2000 की दी जाती है जो सीधा खाते में ही आती है। इसके लिए आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के लाभ
- जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं है उनके लिए इस योजना को चलाया गया है।
- इसके तहत ₹10000 पहली किस्त दूसरी किस्त ₹2000 दी जाएगी जिसके जरिए आप शौचालय बनवा सकते हैं।
- इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप खुले में सोचा जाए और बीमारियों से बचे।
- इस योजना को 2014 में शुरू किया गया था जिसका दो उद्देश्य 2019 तक शौचालय सभी घर में बनवाना था, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 2024 कर दिया है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- Ration card
- मोबाइल नंबर
स्वच्छ भारत मिशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो स्वच्छ भारत मिशन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद वहां पर होम पेज खुल जाएगा वहां पर आपको आवेदन करने वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर दें और अपना नाम भी दर्ज कर दें।
- इसके बाद वहां पर आपसे सभी प्रकार के दस्तावेज मांगे जाएंगे आप सभी प्रकार की डिटेल्स और दस्तावेज सही-सही लगाए।
- अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें इसके बाद आपका आवेदन हो जाएगा।