यदि आप पोस्ट ऑफिस की RD Scheme में निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इस समय डाकघर की आरडी स्कीम में बहुत अच्छा ब्याज मिल रहा है। वर्तमान में आरडी ब्याज दर 6.5% है।
जैसा कि आपको जानकारी होगी कि पोस्ट ऑफिस में RD पांच वर्ष के लिए होती है और इसे एकल या संयुक्त खाते के माध्यम से खोला जा सकता है। आवर्ती जमा योजना की न्यूनतम राशि 100 रुपए है तथा अधिकतम की कोई तय सीमा नहीं है।
पोस्ट ऑफिस की नई RD स्कीम
इस नयी आरडी स्कीम में यदि आप1000 रुपए प्रतिमाह जमा करते हैं तो 5 वर्ष में तकरीबन 71000 का अच्छा खासा अमाउंट फंड के रूप में तैयार होगा। इसमें जमा राशि 60,0000 रुपए तथा 11,000 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। यदि इस आरडी को 5 वर्ष के लिए आगे रिन्यू करते हैं तो 10 वर्ष में आपके फंड की रकम 1.69 लाख रुपए हो जाएगी जिसमें जमाराशि 1.20 लाख रुपए व ब्याज के तकरीबन 49,000 रुपए होंगे।
पुनः यदि इस आरडी को 5 वर्ष के लिए और रिन्यू करवाते हैं तो 15 वर्षों में आपके फंड की राशि 3.04 लाख रुपए हो जाएगी जिसमें 1.80 लाख रुपए जमा राशि व 1.24 लाख रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। 5 वर्ष के लिए फिर से रिन्यू करवाने पर 20 वर्ष में 4.91 लाख रुपए आपको तैयार फंड के रूप में प्राप्त होंगे जिसमें जमा राशि 2.40 लाख रुपए तथा 2.51 लाख रुपए ब्याज की रकम होगी।
इस प्रकार यदि 5 वर्ष के लिए आपने अपनी आरडी का फिर से रिन्यूवल करवा दिया तो 25 वर्ष में आपका फंड 7.49 लाख रुपए का हो जाएगा जिसमें जमा राशि 3.00 लाख रुपए तथा ब्याज के रूप में 7.49 लाख रुपए प्राप्त होंगे।
इस प्रकार 1000 रूपए की एक छोटी व नियमित बचत से एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। इस योजना का सबसे मुख्य आकर्षण यह है कि आपको मूल राशि से दोगुना ब्याज प्राप्त होगा।