हम सभी लोग चाहते हैं कि हम ऐसे स्टेट, सिटी या फिर देश में रहें, जहां की कंडीशन बहुत ही अच्छी हो, हमें हर सुविधा उपलब्ध हो, वो भी ए लेवल की और हमारा लाइफस्टाइल भी अव्वल दर्जे का हो। सबसे खास बात की वहां पर हमारी इनकम हाई लेवल की हो, तभी तो ज़िन्दगी जीने का असली मज़ा आएगा, क्योंकि पैसे के बिना असली मज़ा कहां।
कैसा हो अगर आपको काम ही ना करना पड़े और सरकार आपको फ्री में पैसा दे, जिससे आप अपनी ज़िन्दगी का पूरा मज़ा ले सके और हर महीने आपके बैंक अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएं। सुनने में ही ये कितना अच्छा लगता है और अगर ये रियल में हो गया न तो आपकी जिंदगी तो बेस्ट बन जाएगी।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो सिर्फ सपनों में होता है, असल जिंदगी में तो यह संभव ही नही है। मगर हम आपको बता दें कि ऐसा सौ प्रतिशत सच है। दुनिया में कई ऐसे देश है, ऐसे शहर है, जो आपको वहा बसने के लिए पैसे देते हैं। इन पैसों का इस्तेमाल आप अपनी पढ़ाई, खाने-पीने, मौज-मस्ती और अपने शौक पूरे करने के लिए कर सकते हैं। तो चलिए जानते है उन देशों के बारे में।
1. सस्केचेवान – कनाडा
यहा की सरकार आपको 18,000 डॉलर्स देती हैं वहा रहने के लिए और कम से कम 7 साल तक काम करने के लिए। हालांकि, वहा का मौसम उतना सही नहीं होता है। यहा ठंड बहुत ज्यादा होती है तो गर्मी में भी तापमान 65 डिग्री तक पहुंच सकता है।
2. अलास्का – संयुक्त राज्य
यहा कम से कम 6 महीने तक रहने के लिए आपको 32,000 डॉलर प्रति महीने तक की राशी दी जाती है। ठंडे तापमान और कठोर जलवायु के कारण कम से कम लोग यहा रहना चाहते हैं।
3. कंसास
ये एक कमाल का शहर है, जो संयुक्त राज्य के मिस्सौरी राज्य में मौजूद है। यह एक बहुत ही कमाल का और खूबसूरत शहर हैं। यहा एक कमाल का प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसके तहत बच्चों को पढ़ने के लिए काफी बढ़िया और लाजवाब से लोन दिए जाते हैं।
4. केन्डेला – इटली
इस शहर में जो भी लोग रहते हैं उन्हें तकरीबन 80 यूरो दिए जाते हैं। इसे अगर हम भारतीय रुपये में कन्वर्ट करे तो ये लगभग 65,000 रुपये।