आज के समय में कई फाइनेंशियल कामों में Cancel Cheque मांगा जाता है, लेकिन इसके बारे में अधिकतर लोगों को कुछ भी मालूम ही नहीं होता है। भारत धीरे-धीरे डिजिटलाइजेशन की तरफ अग्रसर हो रहा है, लेकिन फिर भी Cancel Cheque का इस्तेमाल जारी है तो इससे साफ है कि आज भी इसका कुछ न कारणों की वजह से इस्तेमाल होता है।
कैंसिल चेक कई बार इंश्योरेंस कंपनियों के द्वारा अपने ग्राहकों से मांगा जाता है। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें उसका भुगतान नहीं किया जाएगा, इस वजह से ग्राहकों को Cancel Cheque देना मजबूरी हो जाता है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा कैंसिल चेक मांगा जाता है, इसके अलावे भी कई फाइनेंशियल कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
कैंसिल चेक पर हस्ताक्षर करने की जरुरत नहीं
जिन लोगों ने कभी भी Cancel Cheque का इस्तेमाल नहीं किया है या अब उसका इस्तेमाल करने वाले हैं तो उनके में एक प्रश्न अवश्य चल रहा होगा कि जब हम किसी को कभी कैंसिल चेक देते हैं तो उस पर साइन करने की आवश्यकता पड़ती है? तो मैं आपको बता दूं कि नहीं, Cancelled Cheque पर हमें अपना हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
जो लोग पहली बार कैंसिल चेक बनाने के बारे में सोचते हैं उनके मन में यह प्रश्न अवश्य उठता होगा कि इसे कैसे बनाए? तो मैं आपको बता दूं कि Cancel Cheque बनाना बहुत ही आसान है। इस के लिए आपको एक चेक लेना है और उस पर CANCELLED लिखा देना है। उसके बाद दोनों तरफ क्रॉस मार्क लगा देना है। जैसा उपर दिए गए इमेज में लगा हुआ है।
जब आप Cancel Cheque बनाते हैं तो उस दौरान आपको काला या नीला कलम का इस्तेमाल करना है। अगर इसके अलावा आप किसी दूसरे रंग का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार आप कैंसिल चेक Invalid बता दिया जाता है। इस वजह से आपका पेमेंट रुक सकता है तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि हमसे Cancelled Cheque क्यों मांगा जाता है।
कैंसिल चेक की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
Cancelled Cheque की आवश्यकता हमें तब पड़ती है जब हम कभी फाइनेंस से जुड़ी कोई काम करते हैं। यदि आप कभी होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेते हैं तो उस दौरान आपसे कैंसिल चेक मांगा जाता है। कैंसिल चेक मांगने का एकमात्र उद्देश्य आपके बैंक खाते को वेरीफाई करना होता है, ताकि उन्हें यह अच्छी तरह मालूम चल जाए कि उस बैंक में आपका खाता है या नहीं।
जब कोई प्रोविडेंट फंड से ऑफलाइन पैसा निकालने के लिए जाता है तब भी उनसे Cancelled Cheque मंगा जाता है। वहीं जो लोग इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं तो उन्हें भी कैंसिल चेक देना पड़ता है। इसके अलावा भी कई कंपनियां Cancel Cheque पैसों का भुगतान करने के लिए लेती है। लेकिन इन सबका उद्देश्य सिर्फ आपके खाते को वेरीफाई करना होता है।
कैंसिल चेक देते समय रखें इस बात का खास ध्यान
कुछ लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है, इस वजह से वो किसी को भी अपना Cancelled Cheque दे देते हैं। लेकिन आपको इस चीज को ध्यान में रखते हुए उस व्यक्ति को अपना कैंसिल चेक नहीं देना है जिन्हें इसकी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आपके उस चेक पर बैंक से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद होती है, जिसका वो कभी भी गलत इस्तेमाल करने का प्रयास कर सकता है।
कैंसिल चेक किन-किन कामों में मांगा जाता है?
जैसा कि हमने उपर बताया है कि Cancelled Cheque की जरुरत फाइनेंशियल कामों में पड़ती है। लेकिन फिर भी हमने नीचे उन कामों के बारे में बताया है जब हमें इसकी आवश्यकता पड़ती है तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं :-
- जब हम किसी बैंक से लोन लेते हैं तब इसकी जरुरत पड़ती है।
- अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तब भी इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
- अगर आप ईपीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तब भी आपको यह देना होगा।
- जब हम ईएमआई भरते हैं उस दौरान भी मांगा जा सकता है।
- कई बार बैंक में KYC के लिए भी मांगा जाता है।
- जब हम कभी इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं।
- जब हम डीमैट अकाउंट खुलवाते हैं।