क्या आपको ट्रेन की पटरी पर जंग न लगने का राज़ पता है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि क्यों ट्रेन की पटरी पर कभी भी जंग नहीं लगतीहै। भले ही आसपास वाले जगहों पर जंग लग जाती है मगर ट्रेन की पटरी हमेशा चमचमाती रहती है। यह सवाल बहुत सारे लोगों के मन में चल रहा होगा।
हम सभी कभी न कभी ट्रेन के माध्यम से सफर अवश्य करते हैं। ट्रेन से सफर करना लोगों को ज्यादा आरामदायक और पैसे की बचत करने का बढ़िया साधन है। रेलवे स्टेशन पर ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है, उन्हीं में से एक ट्रेन की पटरी भी है।
ट्रेन से सफर करते वक्त आपने ट्रेन की पटरी जरूर देखी होगी। मगर आपने कभी यह गौर किया है कि लोहे से बनी पटरियों पर कभी भी जंग क्यों नहीं लगती है। अक्सर लोहे से बनी चीजों में कुछ दिन बाद जंग लगने शुरू हो जाता है, लेकिन ट्रेन की पटरी के साथ ऐसा नहीं होता है।
लोहा और ऑक्सीजन से लगती है जंग
लोहे के पानी और ऑक्सीजन के कांटेक्ट में आने के बाद जंग लग जाती है। मगर ट्रेन की पटरी 24 घंटे खुली रहती हैं और आस-पास पानी भी पड़ा रहता है, फिर भी पटरियों पर जंग क्यों नहीं लगती है? आखिर यह ट्रेन की पटरी किस प्रकार की होती हैं तथा उनमे किस तरह का मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पानी और हवा लोहे की सबसे बड़ी दुश्मन है। लेकिन ट्रेन की पटरी हमेशा इन्हीं के बीच में रहती हैं फिर भी इनमें जंग नहीं लगती है। आपने देखा होगा कि पटरियों के अगल-बगल वाले हिस्से में जंग लग जाती है, लेकिन ऊपर वाला हिस्सा हमेशा चमचमाता रहता है तो अब सवाल उठता है कि ऐसा क्यों होता है?
किस वजह से लगता है जंग
विशेषज्ञों के अनुसार लोहे से बनी चीजों पर हवा और पानी के लगने से रिएक्शन होता है। हवा और पानी के रिएक्शन से लोहे पर एक भूरे रंग की परत जम जाती है जिसे आयरन ऑक्साइड कहा जाता है। लोहे में जंग की परत बढ़ती चली जाती है, मगर पटरी में ऐसा नहीं होता है।
जानिए पटरी के चमकने की वजह
बहुत से लोगों का मानना है कि पटरी लोहे से बनी होती हैं, मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ट्रेन की पटरी एक खास तरह के स्टील से तैयार करी जाती हैं, इसे मैंगनीज स्टील भी कहा जाता है। जिसमें 12% मैंगनीज और 0.8 प्रतिशत कार्बन पाया जाता है। पटरी के ऊपरी हिस्से में यह मटेरियल होने की वजह से आयरन ऑक्साइड की परत नहीं जमती है। यही कारण है कि ट्रेन की पटरियों पर कभी भी जंग नहीं लगती और वह हमेशा चमकती रहती हैं।