Car Fire: गर्मी के मौसम में कार में अचानक से आग क्यों लग जाती है? जानिए इससे बचने का तरीका

Car Fire: जैसे ही ज्यादा गर्मी होने लगती है वैसे ही गाड़ी में आग लगने वाले हादसे बढ़ने लगते हैं। ऐसा कहीं बार देखने को मिला है कि सड़कों पर चल रही गाड़ियों में अचानक से आग लग जाती है। गाड़ी चाहे इलेक्ट्रिक हो, पेट्रोल हो या डीजल हो किसी में भी आग लग सकती है। 

Car Fire

आग लगने वाले हादसे तो सबने देखा है। लेकिन क्या आपको पता है इसके पीछे कारण क्या है? गाड़ियां इतने सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ मौजूद होती है। लेकिन तब भी उसमें अचानक से आग लग जाती है। आज हम इस लेख द्वारा आपको इसके कारण और इससे बचने के उपाय बताने वाले हैं। तो कृपया लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

किस कारण से लगती है आग?

आज के समय में सारी गाड़ियां काफी हाईटेक फीचर्स के साथ आती है। जिसमें काफी सारे सेफ्टी फीचर्स मौजूद होते हैं। लोगों को आज कल अपने गाड़ियों पर अलग-अलग एसेसरीज लगाने का शौक होता है। काफी सारे एसेसरीज मार्केट में मौजूद है। लेकिन लोग अपना पैसा बचाने के चक्कर में काफी सस्ती एसेसरीज को अपनी गाड़ियों में लगवा लेते हैं। 

जिनकी वायरिंग की फिटिंग कभी-कभी गलत तरीके से लगा दी जाती है। एक यह काफी बड़ा कारण है कि किसी भी गलत वायरिंग के शॉट होने के कारण गाड़ियों में अचानक से आग जाती है।

गाड़ी में आग लगने के बाद क्या करना चाहिए?

आपको बता दे कि जब भी आपकी गाड़ी में ऐसे अचानक से आग लग जाए। तो हमेशा कोशिश करें कि गाड़ी को एक साइड में लगा कर खड़ी कर दें, और आप जल्द ही गाड़ी से बाहर निकल जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी आपकी गाड़ी में आग लगती है तो अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने लगता है। 

यह गैस इंसानों के लिए काफी खतरनाक होती है। एक बात का ध्यान रखें की आग लगने के बाद कभी भी अपने गाड़ी के बोनट को ना खोले। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से आपकी गाड़ी में ऑक्सीजन आ जाएगी और फिर काफी तेजी से आपकी पूरी गाड़ी में आग फेल सकती है। इसी कारण से आपको और आपके आसपास के लोगों को काफी ज्यादा खतरा बढ़ सकता है।

करने हैं यह उपाय जिससे नहीं लगेगी आग

यदि आपके पास गाड़ी है और आप चाहते हैं कि उसमें कभी भी आज ना लगे। तो ध्यान रहे कि हमेशा अपनी गाड़ी को समय-समय पर सर्विस सेंटर से सर्विस करवा ले। 

हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए अपनी गाड़ी में एक सीट बेल्ट कटर जरूर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि कभी भी यदि आपके साथ आग लगने वाला हादसा हो। तो आप तुरंत ही अपनी सीट बेल्ट को काट कर गाड़ी से बाहर निकल सके। 

साथ ही आप अपने पास एक छोटा हथोड़ा भी गाड़ी में रख सकते हैं। ताकि हथोड़े से खुद को बचाने में शीशा तोड़कर बाहर निकलने में मदद मिल सके। आखरी और महत्वपूर्ण चीज यह है कि बे फालतू की एसेसरीज को अपनी गाड़ी में लगाकर गाड़ी को आग लगने से बचाए।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें