India Safe Bank: पिछले कई सालों में कुछ ऐसे बैंक हैं जिनका दिवालिया निकला है, कुछ दूसरी बैंक में मर्ज हो गई है। कई बैकों से अरबों रुपये लेकर भाग गए और इस वजह से लोग बैंक में भी पैसा रखने से डरने लगे हैं। पैसों को लेकर लोग काफी डरे रहते हैं लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने लोगों को एक बात साफतौर पर बता दी है। अगर ग्राहकों के मन में ये सवाल भी होता है कि देश में ऐसा कौन-सा बैंक हैं जिसपर भरोसा किया जा सकता है। RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तीन बैंकों के नाम बताए जिसमें पैसा डूब नहीं सकता है।
अगर आपका ज्यादा पैसा बैंक में है और आपके अंदर डर भी है कि कहीं ये पैसा डूब ना जाए तो आरबीआई की ये बात एक बार जरूर समझ लें। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि किस बैंक में आपका पैसा नहीं डूबेगा।
RBI ने बताया कौन से बैंक हैं सबसे सुरक्षित (India Safe Bank)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बीते दिनों देश के तीन बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमेटिकली इम्पोर्टेंट बैंकों की श्रेणी में डाला है। इसका मतलब है कि एसबीआई, आईसीआईआई और एचडीएफसी बैंक देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे जरूरी बैंकिंग संस्थान हैं। मजेदार बात यह है कि इस सूची में एक सरकारी और दो प्राइवेट बैंकों का नाम आता है।
बैंक कर्मचारी राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष अश्विनी राणा का कहना है कि इन बैंकों के पास असेट बेस यानी संपत्ति का आधार इतना मजबूत है कि वे किसी भी आर्थिक बोझ को सह सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार होने के साथ ही इन बैंकों के पास लोन से ज्यादा असेट हैं। पिछले दिनों कई बैंकों के खराब हालत की खबर आ रही थी। ऐसे में बहुत सारे ग्राहक परेशान हो जाते हैं।
मान लीजिए अगर आपने जिस बैंक में पैसा जमा किया है और वो बैंक डूब जाता है तो आपको अपना कितना पैसा वापस मिलेगा। एक साल पहले जो नियम था उसके मुताबिक बैंक डूबने पर आपको अधिकतम एक लाख रुपए मिलते थे। आरबीआई ने ग्रहकों के पैसों को सुरक्षित करने के लिए कई स्कीम बनाई है और उन्हें लागू भी किए हैं। इस मामले में सरकार बहुत एलर्ट हो गई है इसलिए आपको अपने पैसों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।