Cash Limit for Saving Account: पहले के समय में घर के एक या दो व्यक्ति का ही बैंक अकाउंट हुआ करता था लेकिन अब समय बदल चुका है। आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति का बैंक में अकाउंट होता ही है। साल 2014 के बाद मोदी सरकार ने जनधन के जरिए जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) में अधिक लोगों का बचत खाता (Saving Account) खुलवाया।
जनधन के जरिए उस अकाउंट में बैलेंस नहीं भी है तो कोई समस्या की बात नहीं। जबकि साधारण सेविंग अकाउंट में आपको कुछ ना कुछ बैलेंस रखना ही होता है। चलिए आपको बताते हैं अलग-अलग बैंक की कैश लिमिट क्या होती है?
सेविंग अकाउंट पर कितना रखें बैलेंस? (Cash Limit for Saving Account)
आज के समय में कई बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट पॉलिसी चला रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोग उस बैंक में खाता खुलवाकर अपने पैसों की बचत करते हैं। ये सभी Saving Account के तहत आते हैं जिसमें अगर पैसे नहीं भी हों तो बैंक की तरफ से आपको कोई भी परेशानी नहीं होती है।
इसमें Kotak Mahindra Bank, Punjab National Bank और Bank of Baroda जैसे पॉपुलर बैंकों के नाम हैं जो जीरो बैलेंस अकाउंट पॉलिसी चलाते हैं। इन बैकों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति उनके बैंक में सेविंक अकाउंट जीरो बैलेंस से खुलवाता है तो उन्हें बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं। हालांकि ऐसा हर बैंक में नहीं है और अलग-अलग बैंकों में मिनिमम धनराशि रखनी होती है।
1. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने पहले मिनिमम बैलेंस 5,000 से 1,000 रुपये रखने की शर्त रखी थी। अब मासिक मिनिमम बैलेंस की शर्त को खत्म कर दिया गया है।
2. शहरी क्षेत्रों के HDFC बैंक में अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो उसमें मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये रखने होंगे। अगर आपका खाता सेमी-अर्बन में आता है तो खाते में मिनिमम बैलेंस 2500 रुपये रखने होंगे।
3. ICICI बैंक के शहरी क्षेत्रों में अगर किसी का बचत खाता है तो उन्हें मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये रखना होगा। इसके साथ ही अगर खाता सेमी-अर्बन शाखा के तहत है तो 5,000 रुपये मिनिमम बैलेंस की जरूरत होगी।
4. केनरा बैंक के सभी खाता धारकों को अपने खाते में 2,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा। वहीं सेमी-अर्बन खाते में 1,000 रुपये मिनिमम बैलेंस और ग्रामीण क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस 500 रुपये रखने की जरूरत है।
5. पंजाब नेशनल बैंक में अगर आपका जनधन खाता है तो जीरो बैलेंस पॉलिसी चलती है लेकिन अगर साधारण खाता है तो मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत होती है। PNB के शहरी क्षेत्र के ब्रांच वाले बचत खाते में 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता है, वहीं सेमी-अर्बन क्षेत्र की शाखा में 2,000 रुपये मिनिमम बैलेंस होना चाहिए और ग्रामीण क्षेत्र की शाखा में 1,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत है।