दुनिया के बहुत सारे युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि वर्तमान में वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिसे तोड़ना आजे के युगों के क्रिकेटरों के लिए बहुत ज्यदा कठिन है।
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं तथा इस लीग में उन्होंने लंबे समय तक कप्तानी भी की है, लेकिन उस दौरान बैंगलोर की टीम एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। वैसे आरसीबी के पास हमेशा बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद रहे हैं, इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के एक चेले ने गेंद और बल्ले दोनों से तूफ़ान खड़ा कर दिया है।
विराट कोहली के चेले ने मचाया धमाल
इन दिनों श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का 12 मुकाबला मंगलवार को B-Love Kandy और Galle Titans के बीच खेला गया, जिसमे B-Love Kandy की टीम को 89 रनों की बड़ी जीत मिली है। क्योंकि उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का चेला वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया है।
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) इस लीग में B-Love Kandy के लिए कप्तानी कर रहे हैं। Galle Titans के खिलाफ मैच में हसरंगा ने पहले बल्ले फिर गेंद कोहराम मचाया। इस वजह से उनकी टीम 89 रनों के बड़े अंतर से मैच जीतने में कामयाब रही। उस मुकाबले में हसरंगा तूफानी अंदाज में अर्धशतक जड़ा है, जिसमे उनके बल्ले से कई आकर्षक शॉट्स देखने को मिले हैं।
सिर्फ 18 गेंदों में ठोका अर्धशतक
Galle Titans के खिलाफ मैच में B-Love Kandy टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उस दौरान मैदान पर आते ही उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया, इसी वजह से हसरंगा अर्धशतक पूरा करने के लिए मात्र 18 गेंदों का सामना किया। उस पारी के दौरान उन्होंने 27 गेंदों में 9 चौके और दो गगनचुंबी छक्के की मदद से 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली है।
गेंदबाजी से विरोधी टीम को किया पस्त
उस मुकाबले में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी से भी कमाल करते दिखे। इसी वजह उन्होंने 3.4 ओवर में 17 रन देकर Galle Titans टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हसरंगा के इसी प्रदर्शन से B-Love Kandy टीम वह मैच 89 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही। इस जीत के साथ ही वानिंदु हसरंगा की टीम अंक तालिका की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
मैच का पूरा विवरण
Galle Titans और B-Love Kandy के बीच खेले गए मैच में B-Love Kandy की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उस दौरान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) सबसे अधिक 67 रन बनाए। इसके अलावा फखर जमान 45 और मैथ्यूज के बल्ले से 40 रनों की सबसे बड़ी पारी देखने को मिला।
वहीं Galle Titans की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज Lahiru Samarakoon ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किया। इसके अलावा Kasun Rajitha, Richard Ngarava और Tabraiz Shamsi को एक-एक विकेट हाथ लगी। वहीं कप्तान Dasun Shanaka और Shakib Al Hasan को कोई विकेट नहीं मिला।
उस मुकाबले में 204 रनों का लक्ष्य का पीछा करती हुई Galle Titans की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 114 रनों पर ऑल आउट हो गई। उस दौरान Galle Titans की तरफ से Lahiru Samarakoon एक चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा Lasith Croospulle के बल्ले से 27 और Ashan Priyanjan 25 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है।
वहीं गेंदबाजी में B-Love Kandy टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) सिर्फ 3.4 ओवर में 17 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा Nuwan Pradeep भी तीन विकेट लेने के सफल रहे हैं। इन दोनों के बाद मुजीब उर रहमान को दो और दुशमंथा चमीरा को एक विकेट मिला।