श्रीलंका में इन दिनों लंका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है जिसमे दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर खेलते दिख रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक कई खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से बेहतर खेल दिखाया है। क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है जिसकी पहले किसी ने कोई कल्पना भी नहीं की होती है।
ऐसा ही नजारा लंका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान देखने को मिला है जब बीच ग्राउंड पर जहरीला सांप घुस गया। इस वजह से मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। इसके अलावा खिलाड़ियों के बीच थोड़ी-बहुत दहशत भी देखने को मिली।
मैच के दौरान मैदान पर घुसा जहरीला सांप
शनिवार को लंका प्रीमियर लीग का एक मुकाबला बी लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच खेला गया था। उस दौरान बीच मैदान पर जहरीला सांप पहुंच गया, जिस वजह से फैंस तथा खिलाड़ियों के बीच भगदड़ मच गई। उस दौरान मैच को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। वह मुकाबला तब शुरू हुआ जब सांप को मैदान से भगा दिया गया।
उस मैच में बी लव कैंडी की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 178 बनाई थी, उसके जवाब में सिर्फ 90 रनों के स्कोर पर जाफना किंग्स के 5 विकेट गिर गए थे। उस दौरान जाफना की तरफ से थिसारा परेरा और शोएब मलिक बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 18वें ओवर में सबकी नजर सीमा रेखा के नजदीक पहुंची, जिसे देखकर मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।
उस मुकाबले में 18वें ओवर के दौरान सीमा रेखा के नजदीक एक जहरीला सांप देखा गया, जिसे देखकर खिलाड़ी के साथ-साथ दर्शक भी हैरान हो गए। इसके अलावा वहां पर मौजूद कैमरामैन के रोंगटे खड़े हो गए, जिस वजह से उन्हें कैमरा छोड़कर भागना पड़ा। जब वहां से सांप को बाहर भगा दिया गया, उसके बाद फिर से मैच शुरू किया गया।
यह पहला मौका नहीं है जब कभी बीच मैदान पर लाइव मैच के दौरान कोई सांप घुसा हो। इससे पहले भी दुनिया में कई ऐसे मुकाबलों को देखा गया है जब बीच मैदान पर सांप पहुंच गया। इससे कभी किसी को कोई हानि नहीं हुई, लेकिन मैच को कुछ समय के लिए अवश्य रोकना पड़ा तथा फैंस के बीच थोड़ा-बहुत डर का माहौल देखा गया।