Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि वह अमीर बन जाए या फिर उसके पास इतना पैसा हो कि कम से कम वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह से कर सकें, उन्हें किसी चीज के लिए तरसना न पड़े।
गरीबी बहुत ही बुरी स्थिति है। यह एक ऐसी चीज है जिसका मुह कभी कोई नहीं देखना चाहता। लेकिन बुरी किस्मत के चलते ऐसी घटनाएं घटती है जिसके चलते व्यक्ति पल भर में राजा से रंक बन जाता है।
ऐसा कई कारणों से हो सकता है जैसे कि आपकी किस्मत का आपसे रूठ जाना, दुश्मनों की बुरी नजर या फिर आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा। घर के वास्तु का भी इसमे बहुत बड़ा हाथ होता है।
अगर लगातार आपका केवल नुकसान ही हो रहा है तो आप अपने घर पर ध्यान दे। कई बार छोटे-छोटे बदलाव करने से भी बहुत बड़ी-बड़ी समस्या हल हो जाती है। तो चलिए जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय जिनसे घर मे धन की कमी नहीं होगी।
1. घर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें
घर मे सामान इधर उधर फेंक कर रखना, कूड़ा-कचड़ा जमा करके रखना, अपने को घर को सजाकर न रखना एक कारण हो सकता है आपकी गरीबी का। घर को सुंदर से सजा कर रखने से, जो चीज जहा पर होनी चाहिए वही रखने से यानी कि अपने घर को व्यवस्थित तरीके से रखने से घर मे सकारात्मकता आती है। घर को साफ-सुथरा रखने से घर मे धन का आगमन होता है।
2. दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें तिजोरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी या लॉकर को रखने के लिए एक दिशा बताई गई है। तिजोरी को हमेशा अपने घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से तिजोरी को खोलते समय उसका मुह दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर नही होगा।
3. इस दिशा में न रखें पानी की टंकी
वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी की टंकी को कभी भी घर के दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पूर्व कोने में नही रखनी चाहिए। इन दिशाओ में टंकी को रखने से आप स्वास्थ्य या पैसों से जुड़ी समस्याओं से घिर सकते है।
4. नल के लीकेज को ठीक करें
अक्सर हम देखते है कि घर के कुछ नल ढीले हो जाते है और दिन भर उनसे पानी गिरता रहता है। भले ही लीकेज छोटा सा हो, पूरे दिन में केवल थोड़ा सा पानी गिरता हो परंतु इसे तुरंत ठीक कर लेना चाहिए। चूते हुए नल घर मे धन को टिकने नही देते।
5. किचन की दिशा सही रखें
हर घर में रसोई का विशेष महत्व होता है। इसलिए घर बनाते समय रसोई की दिशा का खास ध्यान रखना होता है। रसोई को घर के अग्नेय कोण में यानी कि पूर्व-दक्षिण दिशा में होना चाहिए। घर की रसोई अगर सही दिशा में हो तो घर मे बरकत बनी रहती है।