Electricity Bill: ठंढ का मौसम बीत चुका है। गर्मी ने दस्तक दे दी है। दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती ही जा रही है। गर्मी के मौसम में बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है। इसकी वजह है गर्मी में शीतलता पाने के लिए एसी, फ्रीज, कूलर आदि का उपयोग। गर्मी से निजात पाने के लिए हर घर में एसी, फ्रीज, कूलर आदि का इस्तेमाल बढ़ जाता है।
इसकी वजह से घर का बिजली की बिल भी आसमान छूने लगता है। इसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ता है। आपको कुछ ऐसी तरकीब निकालनी होगी कि आप गर्मी से भी बचे रहें और बिजली का बिल भी ज्यादा न आए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप गर्मी के मौसम में ज्यादा बिजली बिल का भुगतान करने से बच सकते हैं।
इन ट्रिक्स को अपनाकर आप बिजली की खपत को कम कर सकते हैं
1. आप अपने एसी, फ्रीज, फिल्टर की सर्विस करा लें। अगर इन वस्तुओं में कोई समस्या नहीं होगी तो बिजली की खपत 15 से 30 प्रतिशत तक कम की जा सकती है। बिजली की खपत कम होगी तो स्वभाविक रुप से बिजली का बिल भी कम आएगा।
2. गर्मियों में पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। आप पाइप लाइन सही करने के साथ साथ पानी के मोटर की ऑयलिंग करा लें। इससे बिजली की खपत को कम किया जा सकता है।
3. आप पानी वाला पानी ठंढ़ा रखने के लिए सुराही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपको प्राकृतिक रुप से ठंढ़ा पानी तो मिलेगा ही। बिजली की खपत भी काफी कम होगी।
4. घर में उपयोग होने वाला टीवी औसतन 100 वॉट का होता है। यदि रोजाना 10 घंटे टीवी चलती है तो प्रतिदिन 1 यूनिट बिजली की खपत होती है। आप टीवी का उपयोग कम करके भी बिजली की खपत कम कर सकते हैं।
5. अगर टीवी की तरह अन्य उपकरणों का इस्तेमाल भी सामान्य से कम या सिर्फ जरुरत के मुताबिक किया जाए तो इससे बिजली की खपत में बड़ी गिरावट आ सकती है और इसका असर बिजली बिल पर भी होगा।
6. सबसे आखिर में सबसे अहम सलाह ये कि आप अपने घर में सोलर पैनल लगा सकते हैं। इससे काफी बिजली पैदा होगी और आपकी निर्भरता पारंपिक बिजली पर कम होगी। इससे भी आपके बिजली बिल में भारी कमी आएगी।