आज-कल के समय में शायद ही कोई बच्चा ऐसा हो जो स्मार्टफोन ना देखता हो। स्मार्टफोन आजकल के समय में एक बेसिक नीड हो गई है, जिसका इस्तेमाल बच्चे, बूढ़े और जवान सभी करते हैं। बच्चे स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादातर गेमिंग और कार्टूंस देखने के लिए करते हैं। आजकल तो कुछ स्कूल भी अपने प्रोजेक्ट्स और होमवर्क फोन पर ही भेजते हैं।
अक्सर पेरेंट्स के दिमाग में ये टेंशन रहती है कि फोन का इस्तेमाल करते-करते कहीं बच्चे एडल्ट कंटेंट ना देखने लगे और वो फोन का मिसयूज न करने लगें। तो आज हम आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके लिए काम की हो सकती है।
ऑन करें एडल्ट कंटेंट प्राइवेसी
अपने बच्चों को फोन देने से पहले एंड्रॉयड के गूगल प्ले रिस्ट्रिक्शन को ऑन कर दें। ऐसे में बच्चे उस तरह की गेम्स और वेबसाइट से दूर रहेंगे, जिस पर एडल्ट कंटेंट उपलब्ध होते हैं। रिस्ट्रिक्शंस ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना गूगल प्ले ओपन करना होगा, जहां लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद सेटिंग्स पर जाना होगा, इसके बाद यहां दिए गए पैरेंटल कंट्रोल के ऑप्शन को चुनना होगा। इस पर आपको एक पिन बनाना होगा जिसके जरिए आप इसे लॉक कर सकते हैं।
सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग को करें ऑन
जब भी आप अपने बच्चों को फोन दे उसे पहले आपको सोशल मीडिया प्राइवेसी को भी ऑन कर देना चाहिए। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल कंट्रोल आप्शन उपलब्ध होता है, जिसे ऑन करते ही आप बच्चे की हर एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं कि वो किस तरह के कंटेंट देख रहा है, किस तरह के वीडियो देख रहा है और किस तरह के गेम्स खेल रहा है।
बच्चों को मालूम होनी चाहिए इंटरनेट सेफ्टी टिप्स
अगर आपका बच्चा स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है तो ऐसे में आपकी ड्यूटी बनती है कि आप उसे इंटरनेट सेफ्टी टिप्स के बारे में बताएं कि बच्चे कैसे मालवेयर, ऑनलाइन पेमेंट और साइबर क्राइम से बच सकते हैं। किसी भी कंडीशन में अपने बच्चों के साथ ओटीपी या अकाउंट डिटेल शेयर ना करें।
जब बच्चे ग्रोइंग एज में होते तो उन्हें एक्सप्लोर करने की आदत होती है। ऐसे में ये डर रहता है कि कहीं वो आपकी पर्सनल चीजों का मिसयूज न कर दें। अपने फोन में बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे कि पासवर्ड, एटीएम पिन इन चीजों को सेफ रखें, ताकि बच्चे इनका गलत इस्तेमाल न कर सके।