जीवन में करोड़पति बनने के लिए 50:30:20 फॉर्मूले का करें इस्तेमाल, फिर अमीर बनने में नहीं लगेगी देर

इस बढ़ती महंगाई से लोगों के अंदर नए-नए तरीके से पैसे कमाने का मन होता है। क्योंकि जितनी उनकी सैलरी होती है। उनसे उनका महीना भी नहीं चल पता है। कब उनके पैसे खत्म हो जाते हैं उन्हें पता भी नहीं चलता। इसलिए ऐसे में वह अलग-अलग तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं।

Personal Finance

यदि आप लोगों के साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपको एक ऐसा नया फॉर्मूला बताएंगे। जिसकी मदद से आपकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी। यह नया फाइनेंशल रूल  50:30:20 है जिसकी मदद से आप करोड़पति बन सकते हैं। इस पूरे आर्टिकल में हमने इस फार्मूले के बारे में समझाया है तो अंत तक जरूर पढ़ें। 

आखिर क्या है यह 50:30:20 का फॉर्मूला

यह एक ऐसा रूल है जिसकी मदद से आप अपने पैसों का इस्तेमाल सही तरीके से करके अपने आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं। 50:30:20 रूल के हिसाब से एक इंसान को अपनी इनकम को तीन अलग हिस्सों में बांटना चाहिए। जिसकी मदद से वह अपने इनकम का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकेगा। इसका मतलब कि आपकी जितनी भी इनकम आती है आपको इस फार्मूले के हिसाब से उसका इस्तेमाल करना होगा। नीचे दिए गए जानकारी से विस्तार रूप से समझे।

जरुरी खर्च के लिए अपनी इनकम का 50% हिस्सा रखें

आपको इस फार्मूले की मदद से अपनी सैलरी का 50% अपने रोजाना में आने वाली जरूर के लिए अलग करना होगा। रोजाना के वह काम जिसके बिना आपका दिन कट नहीं सकता। जैसे खाना, घर का किराया, राशन, बिजली बिल, पानी का बिल, मोबाइल रिचार्ज आदि।

अपनी इच्छाओं के खर्च के लिए 30% हिस्सा अलग करें

अब बारी आती है आपकी इच्छाओं के खर्चों की। तो आपको अपने सैलरी का 30% हिस्सा अपने इच्छाओं को पूरा करने के लिए रखना होगा। इच्छाओं से मेरा मतलब है कि घूमने, मूवी देखने, रेस्टोरेंट में खाना खाने, पार्टी करने, शॉपिंग या कोई आदि खर्च। 

बचे हुए इनकम का 20% हिस्सा लगाएं निवेश में

अब बारी आती है बचे हुए सैलरी के पैसों की तो अब आपको अपने बचे हुए पैसों में से 20% हिस्सा इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे कि भविष्य में होने वाले पैसों की जरूरत पर आपके पास आपकी खुद की सेविंग्स हो। निवेश एक काफी अच्छा उपाय होता है पैसे बचाने का।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें