इस धरती पर मनुष्य की आबादी 800 करोड़ से अधिक है जिसमे से कुछ ना कुछ लोगों की किस्मत हमेशा बदलती रहती है, क्योंकि उन्हें अचानक वो चीजें मिल जाता है जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होती है। आपने ऐसे बहुत सारे लोगों के बारे में सुना होगा, जिनके खाते में अचानक लाखों करोड़ों रुपये आ गए।
आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने सिर्फ 2000 रुपये में 30 करोड़ का मकान अपने नाम कर लियान। इस लेख में आगे आपको जिस महिला के बारे में जानने को मिलेगा, वो बहुत ही गरीब थी। लेकिन एक झटके में उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई तो चलिए अब हम आपको उनके बारे में सब कुछ बताते हैं।
सिर्फ 2000 में मिला 30 करोड़ रुपये का घर
हम जिस महिला की बात कर रहे हैं उसका नाम कैथरीन कारवाडाइन है जिसकी आयु 59 साल है। कैथरीन ब्रिटेन की रहने वाली है और वो पब्लिक हेल्थ सर्विस से रिटायर्ड हो चुकी है। कैथरीन के कुल 5 बच्चे हैं, लेकिन उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए फोस्टर मदर बनना पड़ा। एक दिन ऐसा समय आया जब कैथरीन की किस्मत अचानक चमक गई, क्योंकि उन्हें वो मिला, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी।
कैथरीन कारवाडाइन की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इस वजह से उन्होंने एक दिन 20 पाउंड में Raffle लॉटरी का टिकट खरीदा, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 2000 होती है। जब कैथरीन ने वह टिकट खरीदा था, तब उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा था कि उनकी लॉटरी लगने वाली है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
जब कैथरीन कारवाडाइन की लॉटरी लगी तो उन्हें इसकी जानकारी मिली, तब कैथरीन को बताया गया कि उन्होंने 3 मिलियन पाउंड का एक घर जीत लिया है। उसकी कीमत इंडियन करेंसी में की जाएगी तो 30 करोड़ रुपये होती है। जब कैथरीन को इसकी जानकारी दी गई तब शुरू में उन्हें बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन जांच-पड़ताल करने के बाद सब कुछ सच निकला तो वो बहुत खुश हुई।
इनाम में मिला आलीशान घर
कैथरीन कारवाडाइन जब वह लॉटरी जीत गई, उसके बाद लॉटरी ऑफिसर भी कैथरीन और उनके पति से संपर्क किया और उन्हें यह खुशखबरी देते हुए बधाई दी। इसके बारे में बात करते हुए कैथरीन ने कहा कि मुझे उस समय यही समझ में नहीं आ रहा था कि हमें किस तरह खुशी मनानी चाहिए, क्योंकि उस वक्त हम पूरी तरह से हैरान थे। इसी वजह से उस रात को हम सो नहीं पाए थे। कैथरीन को जो घर दी गई है उसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 30 करोड़ रुपये है, जिसके अंदर एक झील भी मौजूद है। इसके अलावा उसमे गार्डन, थियेटर और जिम जैसी कई अन्य सुविधाएं दी गई है।