Team India: 25 जनवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मातु की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट सीरीज का मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय पहले के दो टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है जिसके चलते भारतीय टीम के चार सीनियर खिलाड़ी अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है।
शिखर धवन और भुवनेश्वर कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक पुराना बल्लेबाज शिखर धवन को मौका नहीं दिया गया है इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी टीम से बाहर रखा गया है। जिसके चलते यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी सीरीज शुरू होने से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं कि शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को आगे की सीरीज खेलने का मौका नहीं मिल सकता है। जिस वजह से यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी संन्यास लेने का मूड बना लिया है। शिखर धवन 2022 में भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला था जबकि भुवनेश्वर कुमार भी 2022 में ही टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेला था। उसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
इशांत उमेश भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के अलावे दो भारतीय दिग्गज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव भी संन्यास लेने का मन बना सकते हैं। बता दें कि ईशांत शर्मा और उमेश यादव बहुत लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इशांत शर्मा और उमेश यादव को इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है। जिस वजह से यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी भी नाराजगी जाहिर किया है।
यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉरमैट का काफी जबरदस्त गेंदबाज के तौर पर जाने जाते थे इशांत शर्मा आखरी बार भारतीय टीम के लिए 2021 में मुकाबला खेला था। जबकि उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला है जिसके बाद से एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है।