SBI Saving Account: आजकल हर व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में सेविंग अकाउंट जरूर होता है जिसके जरिए वह अपने लेनदेन के सारे कार्य करता है। सेविंग अकाउंट पर उसे समय-समय पर जमा पैसों पर ब्याज भी मिलता है। लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि यह ब्याज 2.5% से 4% तक ही होता है।
यद्यपि अलग-अलग बैंक की भिन्न भिन्न ब्याज दर होती है। पर जरा सोचिए कि यदि आपको अपने सेविंग अकाउंट पर ही फिक्स डिपाजिट जैसे ब्याज का लाभ मिले तो ये आपके लिए दोहरे लाभ वाली स्कीम साबित हो सकती है। इस तरह करंट या सेविंग अकाउंट पर फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी ब्याज दर मिलने वाली सुविधा का नाम है ऑटो स्वीप फैसिलिटी। यदि आपके सेविंग अकाउंट में भी एक अच्छी रकम है तो आप ऑटो स्वीप फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं।
इस सुविधा में आपको डबल बेनिफिट्स मिल सकता हैं। पहले तो यह कि आप अकाउंट को सेविंग की तरह इस्तेमाल करते रहें और जब चाहे इसमें से लेनदेन करते रहे और दूसरा आपको अपने अकाउंट पर फिक्स डिपाजिट वाला ब्याज मिलेगा। आज के आलेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सेविंग अकाउंट पर यह फैसिलिटी इनेबल करवा सकते हैं। अतः जानिए क्या होती है ऑटो स्वीप फैसिलिटी।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी के लाभ
अक्सर हम देखते हैं कि सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है वह फिक्स डिपाजिट की तुलना में बहुत कम होता है फिक्स डिपॉजिट पर आपको 5 से 7% तक का ब्याज मिलता है। यदि आप अपने सेविंग अकाउंट में ऑटो स्वीप फैसिलिटी अटैच करवाते हैं तो आप उसमें भी फिक्स डिपाजिट वाला अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
जब भी आप कोई एफडी करवाते हैं तो उसमें एक निश्चित अवधि तक ब्याज जमा करना पड़ता है। यदि आप बीच में ही एफडी तुड़वाते हैं तो आपको पेनल्टी देनी होती है। लेकिन सेविंग अकाउंट में फिक्स्ड डिपॉजिट जुड़वाने से आप इन सारे बंधनों से मुक्त हो सकते हैं और कभी भी अपने अकाउंट से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
कैसे इनेबल करें यह सर्विस?
बैंकों द्वारा कस्टमर को यह सर्विस देने के लिए अलग-अलग मीडियम प्रदान किए जाते हैं। यहां पर हम एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई इस फैसिलिटी को इनेबल करने का तरीका बता रहे हैं। एसबीआई ग्राहक इस सुविधा को इंटरनेट बैंकिंग या yono ऐप के जरिए भी चालू करवा सकते हैं।
सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग पर साइन इन करके मेनू के फिक्स डिपाजिट ऑप्शन पर जाएं। अब ड्रॉप डाउन मेनू से “More” ऑप्शन पर क्लिक करने से ऑटो स्वीप फैसिलिटी पेज खुलेगा. यहां इसके लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद यह फीचर जिस अकाउंट में चाहिए, उसे चुनें और अपना अमाउंट फिक्स करें।
यहां आपको डिपॉजिट का टाइम फ्रेम भी चुनना होगा। इसके बाद ओके पर क्लिक करके इसे सबमिट कर दें। आपको यहां पर ओटीपी डालनी होगी या फिर ट्रांजैक्शन पिन या पासवर्ड डालना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका बैंक अगले कुछ वर्किंग दिनों में आपके सेविंग अकाउंट में यह सर्विस इनेबल कर देगा।
योनो एप पर कैसे करें यह फीचर इनेबल?
योनो एप पर जाएं और मेनू से ई फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन खोलें,यहां मेनू से मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट का ऑप्शन चुने और जिस अकाउंट में फीचर इनेबल करना हो, उस अकाउंट को सेलेक्ट कर इसे सबमिट करें और इसके बाद ओटीपी या फिर ट्रांजैक्शन पिन या पासवर्ड डालने को कहा जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने पर संबंधित बैंक द्वारा आपके अकाउंट में यह फीचर जल्द ही इनेबल कर दिया जाएगा।